‘ऐसा वर दो महादेव’ गाने पर अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे और अंजना सिंह के साथ झूमा पटना…

ऐसा वर दो महादेव कार्यक्रम ने पटना के श्रद्धालुओं को एक अद्भुत अनुभव प्रदान किया और सावन के महीने का सबसे यादगार कार्यक्रम बना.

By RajeshKumar Ojha | August 7, 2024 7:27 PM
an image

ऐसा वर दो महादेव गाने पर भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अदाकाराएं अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, और अंजना सिंह के साथ पटना के लोग भी झूमे. इनकी शानदार प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. सावन का महीना और भोले बाबा की भक्ति ने इसे और खास बना दिया था. बी4यू भोजपुरी की ओर से इस कार्यक्रम को पटना के बापू सभागार में आयोजित किया गया था.

बापू सभागार में जब इन सितारों ने मंच संभाला तो पूरा सभागार भोले बाबा की भक्ति में झूम उठा. अक्षरा सिंह ने अपनी दिलकश आवाज और अदाओं से महादेव की महिमा का गुणगान किया, वहीं आम्रपाली दुबे ने अपनी नृत्य और अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अंजना सिंह ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से महफिल को और भी खास बना दिया. इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को महादेव की भक्ति में डूबो दिया और सभी ने खुलकर तालियों से स्वागत किया

इस कार्यक्रम में अन्य प्रमुख कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं. शुभी शर्मा, रितेश पाण्डेय, स्मिर्ति सिन्हा,अंकुश राजा, सपना चौहान, संजना पाण्डेय, नीलम गिरी, आकाश गहरवार, प्रशांत सिंह, और लाडो मधेशिया ने भी अपनी-अपनी विशेष प्रस्तुतियों से महफिल को और भी जीवंत बना दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version