“लालू परिवार ने मेरी जिंदगी का मजाक बनाया…”, तेज प्रताप विवाद पर बोलीं पत्नी ऐश्वर्या राय

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव विवाद के बीच अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का बयान सामने आया है. उन्होंने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी ज़िंदगी का मज़ाक बनाया गया और चुनाव के लिए यह सब एक सुनियोजित ड्रामा है.

By Abhinandan Pandey | May 26, 2025 4:52 PM
an image

Tej Pratap Yadav: राजद नेता तेज प्रताप यादव के प्रेम प्रसंग और सोशल मीडिया विवाद के बीच अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने चुप्पी तोड़ी है. प्रेस वार्ता कर ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर तीखे आरोप लगाए हैं और पूरे मामले को “राजनीतिक ड्रामा” करार दिया है.

ऐश्वर्या राय ने कहा, “लालू परिवार ने मुझसे सच छिपाया और झूठ बोलकर मेरी ज़िंदगी का मजाक बना दिया. अब जब चुनाव सामने हैं तो ड्रामा किया जा रहा है. जैसे ही चुनाव खत्म होंगे, तेज प्रताप को फिर से पार्टी और परिवार में शामिल कर लिया जाएगा.”

”तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी दोनों मिले हैं”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी दोनों मिले हुए हैं. उनके मुताबिक, “कल ही राबड़ी देवी तेज प्रताप के घर गई होंगी और उनके आंसू पोंछकर कहा होगा कि अभी शांत रहो, सब ठीक कर देंगे.”

ऐश्वर्या ने साफ कहा कि वह आज भी लालू परिवार की बहू हैं और पूछा कि क्या उन्हें न्याय मिलेगा? उन्होंने राबड़ी देवी और लालू यादव से सवाल किया कि इस अपमान और धोखे के लिए उन्हें कब जवाब मिलेगा.

”घर में एक साथ बैठ करते हैं ड्रामा”

तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने के दावों पर ऐश्वर्या राय ने कटाक्ष करते हुए कहा, “सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्वीट करने से कोई पार्टी या परिवार से बाहर नहीं हो जाता. ये लोग घर में एक साथ बैठते हैं और फिर जो मन में आता है वही ड्रामा करते हैं.”

इस पूरे बयान के बाद लालू परिवार पर एक बार फिर सियासी और पारिवारिक दबाव बढ़ता दिख रहा है. ऐश्वर्या राय की प्रतिक्रिया से साफ है कि यह मामला सिर्फ निजी नहीं, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक मोर्चे पर भी गहराता जा रहा है. अब देखना यह होगा कि लालू परिवार इस आरोपों की बौछार पर क्या सफाई देता है और तेज प्रताप यादव की अगली सार्वजनिक प्रतिक्रिया क्या होती है.

Also Read: प्यार के इजहार के बाद तेज प्रताप यादव हैं कहां? सोशल मीडिया पर भी खामोशी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version