सामाजिक न्याय की गुहार और परिवार में खटास
तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी साल 2018 में हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका. शादी के महज एक साल बाद ही ऐश्वर्या ने तेजप्रताप और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने यह तक कहा कि राबड़ी देवी ने उन्हें बाल खींचकर मारा, गार्डों ने हाथ उठाया और उनका फोन छीन लिया गया. साथ ही उनके माता-पिता को भी अपमानित किया गया. इस विवाद ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी थी.
एक बार फिर सामने आईं ऐश्वर्या
हाल ही में ऐश्वर्या ने मीडिया के सामने आकर एक बार फिर न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि उन्हें लालू परिवार से सामाजिक न्याय चाहिए. यह बयान ऐसे समय आया जब तेजप्रताप को लालू प्रसाद ने आरजेडी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया और परिवार से भी बाहर कर दिया. इससे यह मामला और संवेदनशील हो गया है.
तेजप्रताप-अनुष्का यादव विवाद
24 मई 2025 को तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट सामने आई, जिसमें कहा गया कि वह अनुष्का यादव के साथ पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं. इस पोस्ट ने सभी को चौंका दिया. हालांकि, कुछ ही समय बाद तेजप्रताप ने इस बयान से पलटते हुए कहा कि उनकी सोशल मीडिया आईडी हैक कर ली गई थी और यह खबर झूठी है.
लेकिन, इसके बाद अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने भी लालू परिवार के खिलाफ न्याय की मांग कर दी. उन्होंने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की.
ALSO READ: Bihar Politics: विस चुनाव से पहले 24 जिलों में महिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति, संगठन को मजबूत बनाने की तैयारी