Tej Pratap Divorce: अनुष्का यादव के साथ कथित रिश्ते के बीच तेज प्रताप-ऐश्वर्या के तलाक मामले में सुनवाई आज, राजनीतिक गलियारों में हलचल

Tej Pratap Divorce: तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में आज पटना के फैमिली कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. अनुष्का यादव विवाद के बाद यह पहली सुनवाई है. तेजप्रताप की सोशल पोस्ट और ऐश्वर्या के गंभीर आरोपों ने इस केस को और जटिल बना दिया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 29, 2025 9:06 AM
an image

Tej Pratap Divorce: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की सुनवाई आज गुरुवार को पटना के फैमिली कोर्ट में होनी है. इस सुनवाई को लेकर पूरे राज्य की निगाहें कोर्ट पर टिकी हैं, खासकर तब जब हाल ही में तेजप्रताप और अनुष्का यादव के कथित रिलेशनशिप को लेकर कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. यह पहली बार है जब कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई हो रही है, और ऐसे में यह सुनवाई काफी अहम मानी जा रही है.

सामाजिक न्याय की गुहार और परिवार में खटास

तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी साल 2018 में हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका. शादी के महज एक साल बाद ही ऐश्वर्या ने तेजप्रताप और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने यह तक कहा कि राबड़ी देवी ने उन्हें बाल खींचकर मारा, गार्डों ने हाथ उठाया और उनका फोन छीन लिया गया. साथ ही उनके माता-पिता को भी अपमानित किया गया. इस विवाद ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी थी.

एक बार फिर सामने आईं ऐश्वर्या

हाल ही में ऐश्वर्या ने मीडिया के सामने आकर एक बार फिर न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि उन्हें लालू परिवार से सामाजिक न्याय चाहिए. यह बयान ऐसे समय आया जब तेजप्रताप को लालू प्रसाद ने आरजेडी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया और परिवार से भी बाहर कर दिया. इससे यह मामला और संवेदनशील हो गया है.

तेजप्रताप-अनुष्का यादव विवाद

24 मई 2025 को तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट सामने आई, जिसमें कहा गया कि वह अनुष्का यादव के साथ पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं. इस पोस्ट ने सभी को चौंका दिया. हालांकि, कुछ ही समय बाद तेजप्रताप ने इस बयान से पलटते हुए कहा कि उनकी सोशल मीडिया आईडी हैक कर ली गई थी और यह खबर झूठी है.

लेकिन, इसके बाद अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने भी लालू परिवार के खिलाफ न्याय की मांग कर दी. उन्होंने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की.

ALSO READ: Bihar Politics: विस चुनाव से पहले 24 जिलों में महिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति, संगठन को मजबूत बनाने की तैयारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version