दलित वर्ग से हाइकोर्ट के पहले जज बने अजीत

पटना हाइकोर्ट के इतिहास में पहली बार दलित समाज के अधिवक्ता अजीत कुमार ने हाइकोर्ट के जज के रूप में सोमवार को शपथ ली.

By RAKESH RANJAN | August 5, 2025 1:02 AM
an image

विधि संवाददाता, पटना

पटना हाइकोर्ट के इतिहास में पहली बार दलित समाज के अधिवक्ता अजीत कुमार ने हाइकोर्ट के जज के रूप में सोमवार को शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह हाइ कोर्ट स्थित शताब्दी हॉल में हुआ. मुख्य न्यायाधीश विपुल एम पंचोली ने अजीत कुमार को शपथ दिलायी. इस अवसर पर पटना हाइकोर्ट के सभी जज, महाधिवक्ता पी के शाही, भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया डॉ के एन सिंह, हाइकोर्ट के तीनों अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे . अजीत कुमार के जज बन जाने के बाद हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस समेत जजों की संख्या 37 हो गयी जबकि पटना हाइकोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है .मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट कालेजियम की अनुशंसा और केंद्र सरकार की सहमति के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अजीत कुमार को जज के पद पर नियुक्त किया . इनके जज बनने के बाद योगेश चंद्र वर्मा, राम संदेश राय, नागमणि कुमार, अपर महाधिवक्ता पीके वर्मा, खुर्शीद आलम , आदि अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version