Bihar Politics: बिहार चुनाव 2025 की तैयारी के बीच महागठबंधन में सिरफुटौव्वल शुरू होता दिख रहा है. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बयान दिया है कि तेजस्वी यादव तभी मुख्यमंत्री बनेंगे जब राजद को अधिक सीट आएगी. उसके बाद दिल्ली आलाकमान इसपर फैसला लेगा. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे यह तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा.
अजीत शर्मा के बयान से घमासान
भागलपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता रह चुके हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि आगामी बिहार चुनाव 2025 में महागठबंधन की जीत होगी. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. हालांकि तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे या नहीं, इसपर अजीत शर्मा ने कहा कि वो निश्चित बनेंगे. उनकी पार्टी अगर सबसे अधिक सीट जीतेगी तो वो जरूर मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन यह सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे तय करेंगे.
कांग्रेस विधायक पर राजद का पलटवार
अजीत शर्मा के इस बयान से राजद खेमे में नाराजगी दिखी. एक न्यूज चैनल पर बात करते हुए राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने अजीत शर्मा के बयान का विरोध किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का निर्णय उनके नेता करेंगे लेकिन बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं. अजीत शर्मा के बयान को हल्के में लेते हुए राजद प्रवक्ता ने कहा- ‘ऐसा तो नहीं है कि सदन के उनके नेता या पार्टी अध्यक्ष ऐसा कुछ बोले हैं. अजीत शर्मा कौन होते हैं यह तय करने वाले. वो अपनी विधानसभा देखेंगे. वो बस विधायक हैं. उनकी बातों को कितना महत्व देंगे. पार्टी के नेता पहले ही बोल दिए हैं.’
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
भाजपा ने ली महागठबंधन की चुटकी
वहीं राजद और कांग्रेस की उठापटक पर भाजपा ने भी चुटकी ली है. भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इस विवाद पर कहा कि राजद और कांग्रेस मिलकर भी 25-30 सीट से अधिक नहीं जीत सकेंगे. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. राजद को अजीत शर्मा के बयान पर जवाब जरूर देना चाहिए. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि ये लोग जब जेल जाने की बारी आती है तब ही एक होते हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान