Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में रात 2 बजे क्या हुआ था, पंडित अजित तिवारी ने बताई हादसे की पूरी कहानी
Maha Kumbh Stampede: पंडित अजित तिवारी ने कहा कि शुभ मुहूर्त का घाट पर पहुंचकर लोग इंतजार करने लगे. इसके कारण घाट पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. इसी क्रम में एक महिला के गिरने से अफरा तफरी मच गई और यह फिर एक बड़ा हादसा हो गया.
By RajeshKumar Ojha | January 29, 2025 2:58 PM
Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान करने के दौरान एक बड़ी घटना हो गया. प्रयागराज में अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों के मरने की सूचना है. हालांकि अभी तक इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं शेयर किया गया है. लेकिन, अच्छी खबर यह है कि फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है.इस घटना के बाद पीएम मोदी ने अब तक 3 बार सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर हादसे की स्थिति का अपडेट लिया है. यह हादसा सेक्टर-2 पोल नंबर 11 से 17 के बीच हुआ है.
पंडित अजित तिवारी
पंडित अजित तिवारी ने बताई हादसे की पूरी कहानी
पटना से मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए गए पंडित अजित तिवारी ने फोन पर बताया कि रात के दो बज रहे होंगे. सभी लोग अमृत स्नान के लिए आगे बढ़ रहे थे. कुछ लोग शाही स्नान मुख्य समय (सुबह 3-4 बजे) पर स्नान करने की तैयारी में थे. इसको लेकर घाट पर आने के बाद भी कुछ लोग स्नान के लिए शुभ मुहूर्त के लिए इधर-उधर खड़े हो गए और कुछ लोग बैठ गए. घाट पर बैठकर लोग मुहूर्त का इंतजार करने लगे.
जबकि कुछ लोग बिना मुहूर्त के ही नहाने जा रहे थे और कुछ लोग स्नान के बाद वापस आ रहे थे. इसको लेकर घाट के पास भीड़ एकत्रित हो गई. इसी दौरान धक्का-मुक्की होने लगी और कुछ महिला गिर पड़ी. उनको उठाने के लिए कुछ लोगों ने जब भीड़ को रोकने का प्रयास किया इसी बीच भीड़ अनियंत्रित हो गई और इस भगदड़ में कई महिलाएं गिर पड़ी. और फिर भगदड़ मच गई.
रोका जा सकता था हादसा
पंडित अजित तिवारी ने कहा कि इसी दौरान कई बच्चे खो गए. इसपर अफरा तफरी मच गई और यह हादसा हो गया.अजित तिवारी ने कहा कि प्रशासन की ओर से यह हादसा रोका जा सकता था. बशर्ते प्रशासन ने आने और जाने का रास्ता अलग बनाया होता. उन्होंने पुलिस बल को भी इसके लिए धन्यवाद दिया कि काफी जल्द ही पूरी स्थिति पर नियंत्रण पा लिया.
पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा हादसा
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत पहुंच गई. संगम क्षेत्र में पहले से मौजूद ऑल-टेरेन फायर सर्विस व्हीकल की मदद से कई घायलों को सुरक्षित निकाला गया. इधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए है.
राहत कार्य तेजी से जारी है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे क्षेत्र में अपनी निगरानी बढ़ा दी है. श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील किया जा रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.