Akshara Singh: अक्षरा सिंह मुम्बई रवाना, सुरक्षा को लेकर अभिनेत्री के पिता ने खड़े किए सवाल
Akshara Singh अक्षरा सिंह को सोमवार को कुछ अज्ञात अपराधियों ने फोन कर के पहले 50 लाख की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी. इस घटना के अगले दिन पुलिस को सूचना देने के बाद अक्षरा सिंह पटना से मुम्बई के लिए रवाना हो गई.
By RajeshKumar Ojha | November 13, 2024 7:17 PM
Akshara Singh News. भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह रंगदारी के फोन आने के बाद मुम्बई चली गई हैं. अपराधियों ने सोमवार की रात करीब सवा 11 बजे मोबाइल फोन कर के उनसे 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर अपराधियों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी थी. इस घटना के अगले दिन मंगलवार को भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह पटना से मुम्बई के लिए रवाना हो गई.
इधर, मंगलवार को ही मामले की सूचना मिलने के बाद बुधवार को दानापुर की पुलिस मामले की जांच करने उनके घर पहुंची. अक्षरा सिंह के पिता विपीन सिंह ने कहा कि रंगदारी और जान से मारने की धमकी मिली है. इसके 24 घंटे के बाद भी हमलोगों को किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच करने के लिए पहुंची है.
बता दें अक्षरा सिंह छठ को लेकर पटना आयी हुई थी. पहली बार ही उन्होंने पटना से छठ किया था. छठ के बाद वो कुछ दिन से पटना में ही थी. इसी क्रम में सोमवार 11 नवंबर को अक्षरा सिंह के फोन पर रात में सवा ग्यारह बजे अपराधियों ने फोन कर रंगदारी के रुप में 50 लाख की मांग की थी. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को पुलिस को रंगदारी और जान से मारने की धमकी की सूचना देने के बाद वो मुम्बई के लिए रवाना हो गई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.