Akshara Singh से अपराधियों ने मांगे 50 लाख, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

Akshara Singh अक्षरा सिंह के पिता विपीन सिंह प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि पुलिस की सुरक्षा अभी नहीं मिली है. लेकिन, मंगलवार को एफआईआर करने के बाद बुधवार की सुबह 11 बजं दानापुर की पुलिस मामले की जांच करने घर पर आयी है.

By RajeshKumar Ojha | November 13, 2024 6:51 PM
an image

Akshara Singh News भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह से अपराधियों ने 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी है. 11 नवंबर की रात सवा ग्यारह बजे अपराधियों ने अक्षरा सिंह से उनके प्राइवेट मोबाइल नंबर पर फोन कर रंगदारी की यह रकम मांगी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर हत्या करने की भी धमकी दी है. धमकी भरे फोन मिलने के अगले दिन ही 12 नवंबर को अक्षरा सिंह मुम्बई के लिए रवाना हो गई. इधर, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जांच के लिए अक्षरा सिंह के घर पहुंची पुलिस

मंगलवार को अक्षरा सिंह के पिता विपीन सिंह की ओर से इसकी सूचना दानापुर थाने को दी गई. बुधवार को दानापुर पुलिस इस मामले की जांच करने सुबह करीब 11 बजे उनके घर पहुंची. हालांकि पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस भी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच अभी चल रही है. जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं.

सुरक्षा के सवाल पर अक्षरा सिंह के पिता भड़के

अक्षरा सिंह के पिता विपीन सिंह सुरक्षा से जुड़े सवाल पर भड़क गए. उन्होंने कहा की हमलोगों को पुलिस की सुरक्षा नहीं मिलती है. पुलिस की सुरक्षा सरकार के मंत्री को दी जाती है. अक्षरा सिंह के पिता विपीन सिंह प्रभात खबर के साथ मोबाइल पर बातचीत में ये बातें कही. इधर, पटना पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें.. भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से अपराधियों ने मांगा 50 लाख, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version