Akshara Singh: अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला कौन है कुंदन सिंह?, क्या है उसका अपराध से कनेक्शन
Akshara Singh अक्षरा सिंह को धमकी दिए जाने के बाद पटना के दानापुर थाने में अभिनेत्री के करीबी रिश्तेदार ने आवेदन दिया था. इस आवेदन के आधार पर पटना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी.
By RajeshKumar Ojha | November 15, 2024 9:59 AM
Akshara Singh भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह से रंगदारी की मांग करने वाला कुंदन सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है. कुंदन सिंह पर आरोप है कि उसने सोमवार 11 नंवबर की रात भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह को फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की भी कुंदन सिंह ने धमकी दी थी. दानापुर के एएसपी ने बताया कि पटना पुलिस की एक विशेष टीम ने भोजपुर के कोपिरा थाना क्षेत्र से कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया है, उन्होंने कहा कि जिस वक्त पुलिस ने कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया वह शराब के नशे में धुत था.
आदतन अपराधी है कुंदन सिंह
पटना पुलिस की जांच में कुंदन सिंह आदतन अपराधी है. वह पहले भी जेल जा चुका है.पटना पुलिस ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार कुंदन सिंह 2019 में शराब पीने के मामले में जेल गया था. इसके अलावा भोजपुर जिले के नवादा थाने में भी उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज हुआ था. इसमें भी उसकी गिरफ्तारी हुई थी और वह जेल भी गया था.
कुंदन सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है नंबर
दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पाया गया है कि जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई थी वह मोबाइल नंबर गिरफ्तार अभियुक्त कुंदन सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कुंदन सिंह रणवीर सेना के एक पुराने बड़े नेता का करीबी रिश्तेदार है.
अक्षरा सिंह को धमकी दिए जाने के बाद पटना के दानापुर थाने में अभिनेत्री के करीबी रिश्तेदार ने आवेदन दिया था. इस आवेदन के आधार पर पटना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. अभिनेत्री अक्षरा सिंह को सोमवार की देर रात धमकी भरा कॉल आया था, कॉल करने वाले ने अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी की मांग की थी. वहीं दो दिनों में रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. यही नहीं रंगदारी मांगने वाले ने गाली-गलौच भी की थी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.