बीएन कॉलेज में परीक्षा में नकल का मामला: हिंदी विभाग की सभी सीआइए परीक्षाएं रद्द

बीएन कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा संचालित सतत आंतरिक मूल्यांकन (सीआइए) की परीक्षाओं में नकल का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

By DURGESH KUMAR | May 21, 2025 12:56 AM
an image

संवाददाता, पटना: बीएन कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा संचालित सतत आंतरिक मूल्यांकन (सीआइए) की परीक्षाओं में नकल का सनसनीखेज मामला सामने आया है. परीक्षा के दौरान छात्रों द्वारा मोबाइल का प्रयोग कर उत्तर लिखने की पुष्टि कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से हुई है. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. प्राचार्य ने सोमवार को हिंदी विभाग के सभी शिक्षकों के साथ आपात बैठक बुलायी, जिसमें सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया. फुटेज में स्पष्ट रूप से कुछ छात्र मोबाइल का उपयोग करते हुए प्रश्नों के उत्तर तलाशते नजर आये. चौंकाने वाली बात यह रही कि परीक्षा के दौरान हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार तिवारी की उपस्थिति में यह सब हुआ, इसके बावजूद उन्होंने नकल कर रहे छात्रों को नहीं रोका. इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने हिंदी विभाग द्वारा संचालित सभी सीआइए परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. साथ ही डॉ बृजेश तिवारी को विभागाध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया गया है. उनकी जगह अब डॉ कंचन कुमारी को नया विभागाध्यक्ष बनाया गया है. कॉलेज प्रशासन ने यह भी घोषणा की है कि हिंदी विभाग की सीआइए परीक्षा पुनः आयोजित की जायेगी. इस प्रकरण ने परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version