आपदा में सुरक्षित रहेंगे सभी दिव्यांगजन, ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण

बिहार के सभी दिव्यांगजन आपदा में खुद का बचाव कर पायेंगे. इसके लिए आपदा से बचाव की ट्रेनिंग दी जायेगी

By RAKESH RANJAN | June 21, 2025 1:47 AM
feature

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व समाज कल्याण विभाग के बीच हुआ एमओयू संवाददाता, पटना बिहार के सभी दिव्यांगजन आपदा में खुद का बचाव कर पायेंगे. इसके लिए आपदा से बचाव की ट्रेनिंग दी जायेगी. इस काम को पूरा करने के लिए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व समाज कल्याण विभाग के बीच एमओयू हुआ है. इसके पूर्व प्राधिकरण ने बुनियाद केंद्र के 400 कर्मियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया है, जो गांव- गांव जाकर दिव्यांगजनों को आपदा से बचाव की जानकारी देंगे. एमओयू पर शुक्रवार को सरदार पटेल भवन स्थित प्राधिकरण कार्यालय में प्राधिकरण के सचिव मो वारिस खान व सक्षम के प्रशासनिक पदाधिकारी हरिशंकर राम ने हस्ताक्षर किये. मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ उदय कांत, सदस्य पीएन राय, कौशल किशोर मिश्र, नरेंद्र कुमार सिंह व प्रकाश कुमार मौजूद थे. सक्षम प्राधिकरण के साथ मिलकर 101 अनुमंडलों में स्थापित बुनियाद केंद्रों के माध्यम से आपदा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करेगा. प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शुक्रवार को सुरक्षित शुक्रवार के नाम से चिह्नित पंचायतों में विशेष कैंप लगाये जायेंगे,जिनका उद्देश्य दिव्यांगजनों को आपदाओं के प्रति जागरूक और सतर्क बनाना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version