सभी दलों ने शिबू सोरेन के निधन पर जताया शोक

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन गुरु के निधन पर लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद, सांसद डॉ मीसा भारती, मंगनी लाल मंडल, जगदानंद सिंह, उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ कांति सिंह, प्रो मनोज कुमार झा, संजय यादव सहित अन्य राजद नेताओं ने संवेदना प्रकट की है.

By RAKESH RANJAN | August 5, 2025 1:04 AM
an image

संवाददाता,पटना

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन गुरु के निधन पर लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद, सांसद डॉ मीसा भारती, मंगनी लाल मंडल, जगदानंद सिंह, उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ कांति सिंह, प्रो मनोज कुमार झा, संजय यादव सहित अन्य राजद नेताओं ने संवेदना प्रकट की है. भाकपा-माले के बिहार राज्य सचिव कुणाल और झारखंड के पूर्व राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने भी श्रद्धांजलि दी. वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन जनजातीय समाज के उत्थान के लिए किए गए संघर्षों के लिए सदैव स्मरण किए जाएंगे. मंत्री श्रवण कुमार के अलावा राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव नरेश महतो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह क्रांति एवं राष्ट्रीय महासचिव कुंदन सिंह ने भी शोक जताया है. इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. कृष्णा अल्लावारू, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, चंदन बागची, प्रेमचंद्र मिश्रा, मोती लाल शर्मा, राजेश राठौड़ और आनंद माधव ने भी शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version