सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स निकाल रहे भड़ास संवाददाता, पटना
सोशल मीडिया पर फूट रहा गुस्सा
एनटीए की लगातार गड़बड़ियों को लेकर अभिभावक सोशल मीडिया पर लगातार गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘ट्रेजेडी ऑफ एरर्स – जेइइ मेन की आंसर-की में कई सवालों के जवाब असल जवाब से अलग हैं. इसके साथ ही कई सवालों के लिए गलत विकल्प दिये गये हैं. बोरिंग रोड, कंकड़बाग और राजेंद्र नगर जैसे इलाकों में कोचिंग करने वाले छात्रों ने एक स्वर में मांग की है कि एनटीए को सभी आपत्तियों की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और जरूरत पड़े, तो परीक्षा के परिणाम को फिर से संशोधित किया जाये. इस संबंध में स्टूडेंट्स सोशल मीडिया एक्स पर भी लोग एनटीए के खिलाफ गुस्सा निकाल रहे हैं. उन्होंने एनटीए से जवाबदेही की मांग की है. छात्रों का कहना है कि वे परीक्षा की तैयारी में दो साल से जुटे थे, लेकिन सवालों की क्वालिटी और उत्तर कुंजी में भारी खामियों ने उनके भविष्य को संकट में डाल दिया है.
नौ सवालों में गड़बड़ी हुई
अगर सभी ऑब्जेक्शन करेंगे, तो एनटीए कर सकती है 216 करोड़ की कमाई
एक्सपर्ट ने कहा कि अगर कुल नौ सवाल स्टूडेंट्स को गलत लग रहे हैं, तो हर सवाल के लिए 200 रुपये के हिसाब से स्टूडेंट्स को कुल 1800 रुपये फीस भरनी होगी. करीब 12.5 लाख स्टूडेंट्स ने यह एग्जाम दिया था. ऐसे में अगर सभी स्टूडेंट्स ऑब्जेक्शन करेंगे, तो एनटीए की जेब में सीधे तौर पर करीब 216 करोड़ रुपये जायेंगे. स्टूडेंट्स का ऑब्जेक्शन सही पाये जाने के बावजूद यह फीस उन्हें नहीं लौटायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान