Home बिहार पटना ‍‍Bihar News: आलोक राज को मिला बिहार के डीजीपी का प्रभार, संगीत के भी हैं साधक

‍‍Bihar News: आलोक राज को मिला बिहार के डीजीपी का प्रभार, संगीत के भी हैं साधक

0

Bihar News आलोक राज को बिहार के नए DGP का प्रभार दिया गया है. सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. आलोक राज बिहार के डीजीपी के साथ साथ विजिलेंस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के DG का भी काम देखते रहेंगे. आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पिछली बार भी आलोक राज DGP की रेस में थे. लेकिन, वे तब बनते बनते रह गए थे. सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्त से लौटे राजविंदर सिंह भट्टी को प्रदेश का डीजीपी बनाया था. बिहार के नए डीजीपी की रेस में विनय कुमार और शोभा अहोटकर भी शामिल थी. लेकिन सरकार ने फिलाहल आलोक राज को डीजीपी का प्रभार दिया है.

संगीत में भी रुचि रखते हैं आलोक राज

आईपीएस अधिकारी आलोक राज गीत संगीत में भी रुचि रखते हैं. उनका गाया गीत कई सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. आलोक राज ने प्रभात खबर के लिए भी होली में ‘बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले‘ गाया था. संगीत को लेकर आलोक राज का मानना है कि “संगीत तो हर इंसान की जिंदगी में होता है. वे कहते हैं कि मुझे स्कूल-कॉलेज के समय से फिल्मी गानों का बहुत शौक था. 20 अगस्त 1989 को जब आईपीएस के रूप में सेवा शुरू की तो यह सब कुछ समय के लिए रुकसा गया था.

भूगर्भशास्त्र से गोल्डमेडलिस्ट हैं आलोक राज

बिहार के नये डीजीपी आलोक राज मूलत: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से आते हैं. पटना विश्वविद्यालय से एमएससी (भूगर्भशास्त्र) में गोल्ड मेडलिस्ट आलोक राज का 1989 में भारतीय पुलिस सेवा में चयन हुआ. पटना सिटी एएसपी के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करते हुए इन्होंने रांची, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, देवघर, हजारीबाग, सीतामढ़ी एवं बेगूसराय जिले में बतौर पुलिस अधीक्षकअपनी सेवाएं दीं.

वे 2004 से 2011 तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कार्यरत रहे. इन सात वर्षों में चार बार महानिदेशक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रशंसा डिस्क से सम्मानित हुए. बिहार वापस लौटने के बाद श्री राज ने एडीजी विधि व्यवस्था, एडीजी विशेष शाखा, एडीजी सीआइडी, डीजी प्रशिक्षण, डीजी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष-सह-प्रबंधक निदेशक की जिम्मेदारी भी उठायी.

आलोक राज को उत्कृष्ट पुलिस कैरियर के लिए 1994 में पुलिस वीरता पदक, 2008 में सराहनीय सेवा पदक तथा 2016 में राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया. इनका चयन संयुक्त राष्ट्र संघ की शांति सेना के प्रशिक्षण हेतु हुआ और इन्होंने इटली में संयुक्त राष्ट्र संघ की शांति सेना का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किया.

ये नाम भी थे चर्चा में

1992 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार के नाम की भी चर्चा थी. फिलहाल वे बिहार भवन पुलिस निर्माण विभाग में DG के पद पर तैनात हैं. वह यह जिम्मेदारी 30 दिसंबर 2021 से निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें…Bihar Land Survey: सहायक बंदोबस्त अधिकारी होंगे जमीन सर्वे में शिविर प्रभारी

शोभा अहोटकर भी इस रेस में शामिल थी. महिला IPS अधिकारी शोभा अहोटकर अभी फायर और होमगार्ड की DG हैं. शोभा अहोटकर की पहचान बिहार में एत कड़क ऑफिसर के रुप में है. लेकिन, इसके साथ ही उनका विवाद से भी गहरा रिश्ता रहा है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version