बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को लेकर बिहार की सियासी दलों ने रविवार को अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया. जदयू ने पटना के बापू सभागार में भव्य समारोह ‘भीम संवाद’ का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए सीएम नीतीश कुमार ने एकसाथ मिलकर सबके लिए काम करने का संदेश अपने नेताओं को दिया.
जदयू का भीम संवाद, सीएम नीतीश कुमार रहे मुख्य अतिथि
पटना के बापू सभागार में रविवार को जदयू ने भीम संवाद का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- ” हमने दलित, महादलित, पिछड़े, अतिपिछड़ा, सवर्ण सभी के लिए काम किया. बाबा साहब के घर पर भी गये. परिवार से भी मिले. सभी को मिलकर सभी के लिए काम करना है.” मुख्यमंत्री ने इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी को सामने बुलाया और सभी के लिए काम करने का निर्देश दिया.
#Live:- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आयोजित 'भीम संवाद' कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी। https://t.co/RtaxYStxCH
— Janata Dal (United) (@Jduonline) April 13, 2025
जय भीम पद यात्रा में भाजपा के दिग्गज शामिल हुए
14 अप्रैल यानी सोमवार को अंबेडकर जयंती मनायी जाएगी. रविवार को पटना में इस खास दिन के लिए रविवार को कई आयोजन हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ममनसुख मंडाविया, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत भाजपा के सांसद रविशंकर प्रसाद, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल और अन्य नेताओं ने पटना से जय भीम पद यात्रा शुरू की. डॉ. भीमराव अंबेडकर को उन्होंने श्रद्धांजलि दी और पदयात्रा शुरू की.
ALSO READ: लालू के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव फरार, दावा- ‘घर में AK-47 हथियार रखकर फंसाने की थी साजिश’
#Bihar :: Jai Bhim Padyatra passing through Dak Bunglow Crossing in Patna. Union Minister Dr. Manshukh Mandaviya is leading the event. NSS, NCC , Bharat Scout Guide and volunteers from My Bharat are taking part in the event. @mansukhmandviya @YASMinistry
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) April 13, 2025
Report @Aashish Ranjan pic.twitter.com/5qA6Q7x03I
पदयात्रा में शामिल हुए भारत सरकार के मंत्री मनसुख मंडाविया बताया कि आज देश में 5 हजार से अधिक जगहों पर पदयात्रा हो रही है.
#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री ममनसुख मंडाविया ने कहा, "आज देश में 5 हजार से अधिक स्थानों पर पदयात्रा द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्वच्छ करना और माल्यार्पण करने का काम हो रहा है। इसका उद्देश्य है कि देश के युवा देश के संविधान का सम्मान करें। संविधान से… https://t.co/0Ww5NTw00H pic.twitter.com/hPUxKkvJ4b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2025
गांधी मैदान में -‘पान रैली’
पटना के गांधी मैदान में एक रैली आज रविवार को हो रही है. ई. आई पी गुप्ता. इस रैली का आयोजन कर रहे हैं. पूरे बिहार के तांती-ततवा समाज के लोगों को इस पान-रैली में बुलाया गया है. गांधी मैदान में इस रैली के लिए लोगों की भीड़ रविवार को उमड़ी रही.
जाति गोलबंदी, समाज ऐसे जागता है…!#PaanMaharally : इतिहास रचने की ओर बढ़ रहे ई. आई पी गुप्ता. पूरे बिहार के तांती-ततवा समाज को जगा दिया, सुबह 9 बजे गांधी मैदान लोग चले ही आ रहे हैं। करो या मरो का नारा काम आया रात भर चलकर पहुंचे लोग शौच के लिए भी लंबी लाइन लगाए हैं खुद की… pic.twitter.com/HIBFVDzxx8
— Manish Manjhii (@Manishmanjhii) April 13, 2025
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान