‘बाबा साहेब के घर भी गया, बिहार में मिलकर करेंगे काम’- जदयू के भीम संवाद में बोले सीएम नीतीश

video: अंबेडकर जयंती पर पटना में जदयू का भीम संवाद चल रहा है तो वहीं भाजपा के दिग्गज नेता भीम पदयात्रा कर रहे हैं. पटना के गांधी मैदान में भी एक रैली हो रही है. राजद सोमवार को दलित टोलों में अंबेडकर जयंती मनाएगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 13, 2025 12:50 PM
an image

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को लेकर बिहार की सियासी दलों ने रविवार को अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया. जदयू ने पटना के बापू सभागार में भव्य समारोह ‘भीम संवाद’ का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए सीएम नीतीश कुमार ने एकसाथ मिलकर सबके लिए काम करने का संदेश अपने नेताओं को दिया.

जदयू का भीम संवाद, सीएम नीतीश कुमार रहे मुख्य अतिथि

पटना के बापू सभागार में रविवार को जदयू ने भीम संवाद का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- ” हमने दलित, महादलित, पिछड़े, अतिपिछड़ा, सवर्ण सभी के लिए काम किया. बाबा साहब के घर पर भी गये. परिवार से भी मिले. सभी को मिलकर सभी के लिए काम करना है.” मुख्यमंत्री ने इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी को सामने बुलाया और सभी के लिए काम करने का निर्देश दिया.

जय भीम पद यात्रा में भाजपा के दिग्गज शामिल हुए

14 अप्रैल यानी सोमवार को अंबेडकर जयंती मनायी जाएगी. रविवार को पटना में इस खास दिन के लिए रविवार को कई आयोजन हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ममनसुख मंडाविया, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत भाजपा के सांसद रविशंकर प्रसाद, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल और अन्य नेताओं ने पटना से जय भीम पद यात्रा शुरू की. डॉ. भीमराव अंबेडकर को उन्होंने श्रद्धांजलि दी और पदयात्रा शुरू की.

ALSO READ: लालू के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव फरार, दावा- ‘घर में AK-47 हथियार रखकर फंसाने की थी साजिश’

पदयात्रा में शामिल हुए भारत सरकार के मंत्री मनसुख मंडाविया बताया कि आज देश में 5 हजार से अधिक जगहों पर पदयात्रा हो रही है.

गांधी मैदान में -‘पान रैली’

पटना के गांधी मैदान में एक रैली आज रविवार को हो रही है. ई. आई पी गुप्ता. इस रैली का आयोजन कर रहे हैं. पूरे बिहार के तांती-ततवा समाज के लोगों को इस पान-रैली में बुलाया गया है. गांधी मैदान में इस रैली के लिए लोगों की भीड़ रविवार को उमड़ी रही.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version