कहां होने वाली थी अमित शाह की सभा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह 15 जून को अररिया के फारबिसगंज में एक सभा को संबोधित करने वाले थे. यहां अमित शाह अररिया से सटे सात जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने वाले थे जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं को 2025 में 225 का मंत्र देने का प्रोग्राम था. चुनावी साल में अमित शाह का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
29 मार्च को बिहार आये थे अमित शाह
अमित शाह इससे पहले 29 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए थे. इस दिन पटना पहुंचने के बाद उन्होंने पार्टी के सांसदों, विधायकों और नेताओं के साथ मीटिंग की. बिहार चुनाव का खाका तैयार किया. इसके अगले दिन यानी 30 मार्च को पहले उन्होंने बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम का उद्घाटन किया जिसमें 532 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन शामिल था.
फिर दोपहर में उन्होंने गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम लालू यादव को उनके गढ़ से ललकारा. जंगलराज पर जमकर निशाना साधा. दौरे के अंत में पटना में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 17 जिलों में 10 और 11 जून को मेघगर्जन और बारिश की चेतावनी, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट