सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने आज पटना आ रहे अमित शाह, दिवंगत नेता के परिजनों से मिलकर बढ़ाएंगे ढांढस

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पटना आ रहे हैं. भाजपा के दिवंगत नेता सुशील मोदी के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 23, 2024 2:55 PM
an image

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार की शाम को पटना आने वाले हैं. अमित शाह भाजपा नेता सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत सुशील मोदी के आवास जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पटना आए थे और दिवंगत सुशील मोदी के आवास जाकर उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. परिवारजनों को उन्होंने सांत्वना भी दी थी.

पटना आ रहे अमित शाह, सुशील मोदी को देंगे श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार की शाम को पटना आ रहे हैं. भाजपा के दिवंगत नेता सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने के लिए गृह मंत्री उनके पटना स्थित आवास पर जाएंगे. दिवंगत नेता के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस भी बढ़ाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार की शाम 6:40 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 7:00 बजे दिवंगत सुशील कुमार मोदी के आवास पर गृह मंत्री जायेंगे. पटना में ही अमित शाह गुरुवार को रात्रि विश्राम करेंगे और शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे से आरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी भी सुशील मोदी के घर पहुंचे थे

बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पटना आए थे और स्वर्गीय सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे थे. दिवंगत पूर्व उपमुख्यमंत्री के परिजनों से मुलाकात करके उनका ढांढस पीएम ने भी बढ़ाया था और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े होने की बात कही थी.करीब 20 मिनट से अधिक समय तक पीएम वहां मौजूद रहे थे.

ALSO READ: बिहार में अब प्रचार की रफ्तार और होगी तेज, जानिए देश के इन दिग्गज नेताओं के चुनावी कार्यक्रम..

शुक्रवार को बिहार में दो चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

गौरतलब है कि शुक्रवार को यानी 24 मई को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बिहार में दो चुनावी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. आरा और जहानाबाद में गृह मंत्री की चुनावी सभा होने वाली है. वहीं गुरुवार को पटना पहुंचकर दिवंगत सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि अमित शाह लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार बिहार आते रहे हैं. चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान भी लगातार वो जनसभाओं को संबोधित करते रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी गृह मंत्री मुलाकात करके चुनावी मंथन करते रहे हैं.

कैंसर ने ली सुशील मोदी की जान

बताते चलें कि भाजपा के दिग्गज नेता रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन हाल में ही हो गया. सुशील मोदी कैंसर रोग से ग्रसित थे. उन्होंने खुद इसकी जानकारी जब सामने लायी थी तो सियासी गलियारे से लेकर आम जन तक दंग रह गए थे. सुशील मोदी ने कैंसर की जानकारी देते हुए खुद को लोकसभा चुनाव से अलग रखने की बात कही थी. दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान उन्होंने हाल में अंतिम सांस ली थी.

खबर अपडेट की जा रही है..

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version