Amit Shah: अमित शाह के घर पर क्यों मिलने जा रहे हैं मांझी? क्या 40 सीट वाली मांग मानी जाएगी

Amit shah: जीतन राम मांझी की आज की अमित शाह से मुलाकात को लेकर सियासी फिजाओं में चर्चा तेज है. इस मुलाकात में एनडीए के भीतर सीटों का बंटवारा किस फार्मूले के तहत होगा और क्या छोटे दलों की मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा, इस पर चर्चा हो सकती है.

By Paritosh Shahi | April 22, 2025 2:20 PM
an image

Amit shah: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच सियासी हलचल तेज हो गई है. एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और ‘हम’ पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी आज मंगलवार शाम 6:30 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली आवास पर मुलाकात करेंगे. बिहार चुनाव के मद्देनजर यह मुलाकात काफी अहम है.

कर सकते हैं सीट बंटवारे पर स्पष्टता की मांग

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के केंद्र में बिहार विधानसभा चुनाव होगा. मांझी एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर अपनी स्थिति साफ करना चाहेंगे. जीतन राम मांझी दावा करते हैं कि उन्हें बिहार में मजबूत जनाधार प्राप्त है और इस आधार पर उन्हें एनडीए में अधिक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

कितनी सीटों की मांग की थी

पिछले दिनों मांझी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बिहार के विभिन्न जिलों में बैठकें की. इन बैठकों में उन्होंने साफ कहा है कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी के 20 से 25 विधायक विधानसभा पहुंचने चाहिए. इसके लिए उन्हें गठबंधन से कम से कम 30 से 40 सीटों पर उम्मीदवार पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले RJD का बड़ा दांव, विपक्षी दलों को करारा जवाब देने के लिए 8 प्रवक्ताओं की हुई नियुक्ति

सीट पर खींचतान

बिहार एनडीए में फिलहाल बीजेपी, जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी और जीतन राम मांझी की हम पार्टी शामिल हैं. हर दल आगामी चुनाव में अधिक से अधिक सीटें हासिल करने की जुगत में लगा है. ऐसे में सीट शेयरिंग को लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल शुरू हो गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version