ओएलएक्स पर पर आइफोन बेचने का दिया विज्ञापन और खरीदने पहुंचे युवक से छीन लिया फोन

अशोक राजपथ कुनकुन सिंह लेन में रहने वाले कमर रईस के साथ कुछ बदमाशों ने आनंदपुरी मनोरमा अपार्टमेंट गली इलाके में मारपीट की और मोबाइल फोन छीन लिया.

By KUMAR PRABHAT | April 29, 2025 1:06 AM
an image

संवाददाता, पटना अशोक राजपथ कुनकुन सिंह लेन में रहने वाले कमर रईस के साथ कुछ बदमाशों ने आनंदपुरी मनोरमा अपार्टमेंट गली इलाके में मारपीट की और मोबाइल फोन छीन लिया. हालांकि कमर का दोस्त मो वारीस व रशीद तुरंत ही अपने साथ डायल 112 की टीम को लेकर पहुंच गये. हालांकि सभी बदमाश भाग गये, लेकिन राजापुर का रहने वाला बदमाश उज्जवल कुमार पकड़ा गया. साथ ही पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है. कमर के बयान पर बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने उज्जवल को जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि उज्जवल व अन्य ने ओएलएक्स पर एक आइफोन बेचने का विज्ञापन दिया था. उस फोन को खरीदने के लिए कमर ने इन लोगों से संपर्क किया और बताये गये एड्रेस राजापुर पुल पर अपने दोस्तों के साथ पहुंच गया. इस दौरान कमर को आइफोन पसंद आ गया और उसने चार्जर की मांग की. इसके बाद उसे वे लोग आनंदपुरी मनोरमा अपार्टमेंट की गली में ले गये और मारपीट का मोबाइल फोन छीन लिया. लेकिन कमर के दोस्त पुलिस को लेकर पहुंच गये. इसके बाद मौके पर उज्जवल पकड़ा गया और अन्य निकल भागने में सफल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version