संवाददाता,पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के एकीकरण एवं स्वचालन परियोजना का उद्घाटन किया. इसके शुरू होने से राजधानी में जलनिकासी के लिए बने ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों की निगरानी कंट्रोल रूम से की जा सकेगी. साथ ही उन्होंने गांधी मैदान स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बुडको द्वारा कार्यान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के 1002 करोड़ रुपये की 1327 प्रोजेक्टों का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री के समक्ष नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा तैयार की गयी लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी. मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं पर आधारित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की विवरणिका का विमोचन किया. मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी व जिवेश कुमार, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, सीएम के सचिव कुमार रवि, नगर विकास सचिव अभय कुमार सिंह व नगर आयुक्त अनिमेष पराशर आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें