Patna News : पटना में नौ ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों पर पानी बढ़ने व घटने पर आयेगा अलर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के एकीकरण एवं स्वचालन परियोजना का उद्घाटन किया, जबकि बुडको की 1002 करोड़ रुपये के 1327 प्रोजेक्टों का शिलान्यास किया.

By SANJAY KUMAR SING | May 21, 2025 1:50 AM
an image

संवाददाता,पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के एकीकरण एवं स्वचालन परियोजना का उद्घाटन किया. इसके शुरू होने से राजधानी में जलनिकासी के लिए बने ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों की निगरानी कंट्रोल रूम से की जा सकेगी. साथ ही उन्होंने गांधी मैदान स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बुडको द्वारा कार्यान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के 1002 करोड़ रुपये की 1327 प्रोजेक्टों का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री के समक्ष नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा तैयार की गयी लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी. मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं पर आधारित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की विवरणिका का विमोचन किया. मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी व जिवेश कुमार, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, सीएम के सचिव कुमार रवि, नगर विकास सचिव अभय कुमार सिंह व नगर आयुक्त अनिमेष पराशर आदि मौजूद थे.

लगाये गये हैं वाटर लेवल, तापमान व वाइब्रेशन सेंसर

कंट्रोल रूम से निगरानी और नियंत्रण

परियोजना में शामिल नौ ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version