रितिक कोलकाता से अपने चाचा की शादी में शामिल होने के लिए पटना आया था. 5 जून को शादी तय थी, लेकिन उससे पहले ही घर में मातम पसर गया. बताया गया कि हल्दी-कलश की रस्म के अगले ही दिन वह अपने तीन दोस्तों के साथ सुबह करीब 7 बजे गंगा स्नान करने गया था. नहाते-नहाते सभी गंगा के दूसरे किनारे की ओर बढ़े, तभी रितिक गहरे पानी में चला गया और डूब गया.
गोताखोरों की मदद से शव हुआ बरामद
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई. लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया गया. परिजन तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार में मचा कोहराम
इस हृदय विदारक घटना के बाद रितिक के परिवार में कोहराम मच गया है. डॉ. नन्द किशोर प्रसाद ने बताया कि घर वालों ने उसे गंगा स्नान से मना किया था, लेकिन वह दोस्तों के साथ चला गया. बीती रात शादी की रस्में हो रही थीं, लेकिन आज सबकुछ पल भर में उजड़ गया.
Also Read: रील बनाने गए दो दोस्त नहर में समाए, बिहार में एक ही दिन डूबे छह लोगों की मौत से मचा हड़कंप