शादी से पहले बुझ गया चिराग! पटना में गंगा नदी में डूबकर इंजीनियर की मौत, खुशियों से भरे घर में छाया मातम

Patna News: पटना के बाढ़ में गंगा स्नान के दौरान 22 वर्षीय इंजीनियर रितिक कुमार की डूबने से मौत हो गई. शादी समारोह में शामिल होने आया रितिक चाचा की शादी से ठीक पहले इस दुखद हादसे का शिकार हो गया.

By Abhinandan Pandey | June 3, 2025 2:32 PM
feature

Patna News: पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह एक हृदयविदारक घटना घटी. उमानाथ घाट पर गंगा स्नान के दौरान 22 वर्षीय युवक रितिक कुमार की डूबने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, रितिक पंचशील नगर निवासी रमेश प्रसाद का बेटा था और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका था.

रितिक कोलकाता से अपने चाचा की शादी में शामिल होने के लिए पटना आया था. 5 जून को शादी तय थी, लेकिन उससे पहले ही घर में मातम पसर गया. बताया गया कि हल्दी-कलश की रस्म के अगले ही दिन वह अपने तीन दोस्तों के साथ सुबह करीब 7 बजे गंगा स्नान करने गया था. नहाते-नहाते सभी गंगा के दूसरे किनारे की ओर बढ़े, तभी रितिक गहरे पानी में चला गया और डूब गया.

गोताखोरों की मदद से शव हुआ बरामद

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई. लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया गया. परिजन तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिवार में मचा कोहराम

इस हृदय विदारक घटना के बाद रितिक के परिवार में कोहराम मच गया है. डॉ. नन्द किशोर प्रसाद ने बताया कि घर वालों ने उसे गंगा स्नान से मना किया था, लेकिन वह दोस्तों के साथ चला गया. बीती रात शादी की रस्में हो रही थीं, लेकिन आज सबकुछ पल भर में उजड़ गया.

Also Read: रील बनाने गए दो दोस्त नहर में समाए, बिहार में एक ही दिन डूबे छह लोगों की मौत से मचा हड़कंप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version