पटना. कांग्रेस कार्यसमिति के वरिष्ठ सदस्य बीके हरिप्रसाद ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि देश आज अमृतकाल नहीं, बल्कि अघोषित आपातकाल के काले दौर से गुजर रहा है. संविधान, लोकतंत्र और मीडिया की स्वतंत्रता पर संगठित हमला हो रहा है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में हरिप्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 33 घोटाले गिनाते थे. आज वे उन्हीं घोटालों पर चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने पूछा कि आखिर कितने मामलों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की गयी है? बीके हरिप्रसाद ने प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के एक-एक दौरे पर सौ करोड़ से अधिक खर्च हो रहे हैं. इस अवसर पर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता डाॅ शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डाॅ मदन मोहन झा, प्रेमचंद्र मिश्रा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, डाॅ संजय यादव, रीता सिंह और शिशिर कौंडिल्य भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें