‘दारोगा भागो..मामला अब हम देखेंगे’ मोकामा गोलीबारी में अनंत सिंह पर थानेदार ने लगाए ये गंभीर आरोप…

Anant Singh News: मोकामा गोलीबारी मामले में अनंत सिंह पर थानेदार ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जानिए आवेदन में क्या कुछ जिक्र किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 25, 2025 9:20 AM
an image

मोकामा गोलीबारी मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया. अनंत सिंह के सरेंडर करने से पहले दूसरे गुट के सोनू सिंह की गिरफ्तारी हुई. इस गोलीबारी मामले में अबतक चार केस दर्ज हुए हैं. एक FIR पुलिस की तरफ से भी दर्ज किया गया है. जिसमें अनंत सिंह के ऊपर थानेदार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

थानेदार ने लगाए गंभीर आरोप

मोकामा गोलीबारी मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह पर पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने, गाली गलौज करने, सरकारी काम में धा पहुंचाने और आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुए हैं. पंचमहला थाना के थानाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार झा के आवेदन पर पुलिस की ओर से एफआइआर हुआ है. जिसमें थानाध्यक्ष ने उस दिन की घटना के बारे में बताया है जब अनंत सिंह और सोनू-मोनू गुट के बीच गोलीबारी हुई थी.

ALSO READ: Video: मोकामा गोलीबारी में ऐसे उलझे अनंत सिंह और सोनू सिंह, 6 वीडियो से समझिए जेल जाने तक की कहानी…

पुलिस पहुंची लेकिन मुकेश ने नहीं खोलने दिया ताला

थानाध्यक्ष ने लिखित आवेदन में जिक्र किया है कि 22 जनवरी को उन्हें सोनू-मोनू के ईंट भट्टे पर मुंशी रहे मुकेश कुमार सिंह के हेमजा गांव स्थित घर पर जबरन ताला जड़े जाने की सूचना मिली जिसके बाद वो दलबल के साथ वहां पहुंचे. मुकेश के घर पर ताला जड़ा हुआ था. जब उसकी वीडियोग्राफी करवाकर ताला खुलवाने का प्रयास ग्रामीणों के सामने शुरू किया गया तो मुकेश ने मना कर दिया और कहा कि अनंत सिंह आ रहे हैं. ताला उनके आने के बाद ही खुलेगा.

अनंत सिंह आए और थानेदार को धमकाए- आरोप

थानाध्यक्ष ने लिखित आवेदन में आगे जिक्र किया है कि इसी दौरान पूर्व विधायक अनंत सिंह अपने 15-20 समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए और उन्हें (थानेदार) और पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहते हुए धमकाया. बतौर थानेदार अनंत सिंह ने कहा -‘ दारोगा भागो यहां से..अब हमलोग यह मामला अपने स्तर से देख लेंगे.’ और अनंत सिंह के समर्थकों ने थानेदार समेत अन्य पुलिसकर्मियों को धक्का देकर किनारे कर दिया. मुकेश सिंह के गेट का ताला खुलवाकर वो चले गए.

पुलिस को देखकर भाग गए अनंत सिंह- आवेदन में थानेदार ने लिखा

थानेदार ने आवेदन में आगे जिक्र किया- ‘इस दौरान मुझे मालूम चला कि अनंत सिंह समर्थकों के साथ सोनू-मोनू के घर गए हैं. जब दलबल के साथ नौरंगा गांव पहुंचे तो गोली की आवाज सुनाई दी. पुलिस को देखकर अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ वहां से गाड़ी में बैठकर तेजी से निकल गए. पता चला कि अनंत सिंह समर्थकों और सोनू-मोनू गुट में गोलीबारी हुई है. सोनू-मोनू के घर के मोड पर तीन खोखे मिले.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version