सीएम नीतीश कुमार से अचानक मिलने पहुंचे अनंत सिंह, बंद कमरे में आधे घंटे तक चली बातचीत
अनंत सिंह ने रविवार को सीएम नीतीश से मुलाकात की और दोनों के बीच बंद कमरे में आधे घंटे तक बातचीत हुई. मुलाकात के बाद अनंत सिंह ने 2025 में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया और मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि 2025 में भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे
By Anand Shekhar | August 26, 2024 7:04 AM
Bihar News: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार को अचानक बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. दोनों नेताओं की मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह की सीएम नीतीश से यह पहली मुलाकात थी. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि उन्होंने किसी खास काम के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और सीएम ने काम पूरा करने का भरोसा दिया है.
VIDEO | "I will contest the elections in 2025. I had a very good meeting with the Chief Minister. The Chief Minister did not say much; we had gone for some work, and that work has been completed," says former Bihar MLA Anant Kumar Singh after meeting with Bihar CM and JD(U)… pic.twitter.com/HXK3JA9K4r
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अनंत सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार वर्ष 2025 में चुनाव जीतकर फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. खुद चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे 2025 का विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम से मुलाकात अच्छी रही.
जनता ने दिया था काम, तो सीएम से मिलने आए थे : अनंत सिंह
सीएम से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर अनंत सिंह ने कहा कि हम क्षेत्र में जब जनता से मिलने गए थे तो उन्होंने कुछ काम दिया था, तो उसी काम को लेकर हम मुख्यमंत्री से मिलने आ गए. सीएम ने आश्वासन दिया है कि काम हो जाएगा. जो काम के लिए आए थे मुख्यमंत्री ने कर दिया. हालांकि यह मुलाकात किस विशेष काम के लिए हुई, इस पर अनंत सिंह ने विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी. इस दौरान तेजस्वी यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर अनंत सिंह ने कहा कि कौन क्या कहता है वो सब हम नहीं जानते हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.