मोकामा गोलीकांड: अनंत सिंह ने किया सरेंडर, 14 दिन की हिरासत में जेल भेजे गए पूर्व विधायक
Anant Singh News: मोकामा गोलीकांड में अभियुक्त पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया है. अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया गया है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | January 24, 2025 4:03 PM
मोकामा गोलीबारी मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया है. बुधवार को हुई गोलीबारी मामले में सोनू सिंह की गिरफ्तारी शुक्रवार की सुबह हो चुकी है. वहीं अब इस केस के अभियुक्त अनंत सिंह ने सरेंडर कर दिया है. अनंत सिंह ने शुक्रवार को बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें जेल भेज दिया गया.
अनंत सिंह ने किया सरेंडर, कोर्ट परिसर में पुलिस और समर्थकों की उमड़ी भीड़
अनंत सिंह ने शुक्रवार को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस दौरान अनंत सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में कोर्ट परिसर में जुटे रहे. वहीं अनंत सिंह सरेंडर करने पहुंचे तो पुलिसबल भी भारी संख्या में कोर्ट परिसर पहुंची. अनंत सिंह की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसबलों की तैनाती हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोर्ट का जो आदेश होगा, उसके अनुसार आगे की प्रक्रिया की जाएगी. बता दें कि अनंत सिंह को जेल भेज दिया गया है.
सोनू सिंह हो चुका है गिरफ्तार
पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में बुधवार की शाम को हुई गोलीबारी मामले में तीन केस दर्ज किए गए थे. सोनू-मोनू और अनंत सिंह को भी आरोपित बनाया गया है. सोनू की मां उर्मिला कुमारी, ईंट भट्ठे के मुंशी मुकेश कुमार और पुलिस की तरफ से अलग-अलग केस किए गए थे. सोनू-मोनू और अनंत सिंह के समर्थकों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी भी कर रही है. मोकामा, बाढ़ समेत अन्य इलाकों में छापेमारी की जा रही है. इस बीच सोनू सिंह गिरफ्तार हुआ जबकि अनंत सिंह ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया और उन्हें जेल भेजा गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.