राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस में पटना की अनन्या को दोहरा खिताब

बिहार टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में और पटना जिला टेबल टेनिस संघ की मेजबानी में पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही ब्रज देव प्रसाद रॉय मेमोरियल द्वितीय बिहार राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पटना की कुमारी अनन्या ने दोहरा खिताब जीता.

By DHARMNATH PRASAD | July 13, 2025 12:45 AM
an image

खेल संवाददाता, पटना : बिहार टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में और पटना जिला टेबल टेनिस संघ की मेजबानी में पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही ब्रज देव प्रसाद रॉय मेमोरियल द्वितीय बिहार राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पटना की कुमारी अनन्या ने दोहरा खिताब जीता. वहीं, आयुष मिश्रा ने अंडर-15 बालक वर्ग का खिताब जीत कर दोहरा खिताब अपना पूरा किया. इससे पहले बालक अंडर-13 का खिताब अपने नाम किया था. वहीं, पुरुष वर्ग के मुकाबले में भारी उलटफेर देखने को मिला. दूसरे, तृतीय और चौथे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी दूसरे ही दौर में बाहर हो गये. पटना की कुमारी अनन्या ने बालिका अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग का खिताब अपने नाम किया. दोनों वर्गों के फाइनल में कुमारी अनन्या ने मुजफ्फरपुर की नीलांजना शर्मा को पराजित किया. पुरुष वर्ग में दूसरी वरीय प्राप्त कविश साहू, तृतीय वरीयता पीयूष डी गांधी और चौथी वरीयता किशन राज को हार का सामना करना पड़ा. बालिका अंडर-17 के फाइनल में कुमारी अनन्या ने नीलांजना शर्मा को 3-1 से हराया. पहले सेमीफाइनल में कुमारी अनन्या ने नाव्या लक्ष्मी को 3-2 पराजित किया. दूसरे सेमीफाइनल में नीलांजना शर्मा ने अरणा सावी को 3-1 से हराया. बालिका अंडर-19 के फाइनल में भी कुमारी अनन्या ने नीलांजना शर्मा को 3-0 से मात दी. पहले सेमीफाइनल में कुमारी अनन्या ने माही गुप्ता को 3-1 पराजित किया. दूसरे सेमीफाइनल में नीलांजना शर्मा ने नूपुर बनर्जी को 3-1 से हराया. बालक अंडर-15 के फाइनल में आयुष मिश्रा ने हिमांशु कुमार (सहरसा) को 3-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा किया. वहीं, सेमीफाइनल में हिमांशु मिश्रा (पटना) ने नमन गुप्ता (मधेपुरा) को 3-1 और हिमांशु कुमार ने विराट नारायण (पटना) को 3-0 से मात दी. पुरुष वर्ग में अंकित कुमार (पटना) ने कविश साहू (मुजफ्फरपुर) को 3-1 से, श्रेयान चटर्जी (पटना) ने पीयूष डी गांधी (पटना) को 3-0 से, दिव्य दर्श (पटना) ने किशन राज (पटना) को 3-1 से हराया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version