पटना. विधानसभा के माॅनसून सत्र के पहले दिन सभी की निगाहें विरोधी दल के नेता के नेता तेजस्वी यादव के पास की कुर्सी पर जाकर टिक जा रही थी. सदन के अंदर तेजस्वी प्रसाद की बगल की सीट उनके बड़े भाई और हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव के लिए आवंटित है. सोमवार को सत्र तो आरंभ हो गया पर तेज प्रताप न तो विधानसभा के सदन के अंदर दिखे और नहीं विधानमंडल परिसर के भीतर नजर आये. हालांकि, सदन की कार्यवाही आरंभ हुई तो तेजस्वी प्रसाद यादव अपनी सीट पर निर्धारित समय पर ही उपस्थित होकर अंतिम समय तक डटे रहे. उधर तेज प्रताप यादव गायब रहे. हाल के दिनों में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के द्वारा तेज प्रताप यादव को पार्टी और घर से निकाले जाने के बाद सभी की निगाहें उनको ही तलाश रही थीं.
संबंधित खबर
और खबरें