अनिसाबाद-एम्स एलिवेटेड रोड 1000 करोड़ से बनेगा! जाम से मुक्ति देगी पटना की 9 किलोमीटर लंबी सड़क

Anisabad Aiims Elevated Road: अनिसाबाद-एम्स एलिवेटेड रोड का एस्टीमेट तैयार हो गया है. करीब 1000 करोड़ की लागत से यह सड़क बनेगी. गर्दनीबाग और फुलवारीशरीफ के लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 3, 2025 8:03 AM
feature

पटना में एलिवेटेड रोड की एक और सौगात शहरवासियों को मिलने जा रही है. अनीसाबाद-एम्स एलिवेटेड रोड के लिए एस्टीमेट बनकर तैयार हो गया है. इस एलिवेटेड रोड पर सरकार करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च करेगी. सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय से इसे जल्द ही मंजूरी मिल सकती है. राशि स्वीकृत होते ही टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. करीब नौ किलोमीटर लंबा यह एलिवेटेड रोड होगा.

9 किलोमीटर लंबा होगा रोड, भेजा गया एस्टीमेट

सूत्र बताते हैं कि अनीसाबाद से एम्स के बीच करीब 9 किलोमीटर में बनने वाले इस एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर मंत्रालय ने कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी. बिहार राज्य पथ विकास निगम ने कंप्लाइंस भेज दिया है. साथ ही इस सड़क प्रोजेक्ट का एस्टीमेट भी भेज दिया है. यानी इसे बनाने में जो खर्च आएगा उसका लेखा-जोखा भेजा गया है.

ALSO READ: बिहार के इन 8 जिलों से गुजरेगा रक्सौल- हल्दिया सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे, 10 घंटे बचेंगे! केंद्र ने अलाइनमेंट को दी मंजूरी…

एलिवेटेड रोड ऐसा होगा…

जानकार बताते हैं कि मंत्रालय इसे जल्द ही मंजूरी दे सकता है क्योंकि सरकार के लिए यह सड़क प्रोजेक्ट टॉप प्रोयोरिटी में है. दो-तीन दिनों में बैठक करके इसपर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है. यह एलिवेटेड रोड न्यू बाइपास में सरिस्ताबाद के पास से एम्स तक बनेगा. सूत्र बताते हैं कि बेऊर मोड़ की तरफ एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के लिए न्यू बाइपास में सरिस्ताबाद के पास कनेक्टिविटी मिलेगी. पटना-डोभी फोरलेन सरिस्ताबाद के पास न्यू बाइपास से मिल रहा है. इसके बन जाने से अनीसाबाद से फुलवारीशरीफ के बीच जो जाम की समस्या अभी रहती है उससे लोगों को मुक्ति मिलेगी.

अनिसाबाद गोलंबर पर ये होगा डिजाइन

अनिसाबाद गोलंबर पर बड़े ट्रेलर वाले वाहनों को घूमने की भी व्यवस्था की जा रही है. गोलंबर पर कर्व के डिजाइन को लेकर जो आशंका थी वो दूर हुई है. बिहार राज्य पथ विकास निगम ने जो डिजाइन तैयार किया है उसमें गोलंबर पर बनने वाले कर्व से बड़े ट्रेलर वाले वाहनों को घूमने में कोई दिक्कत नहीं होगी. जल्द ही निर्माण से जुड़ा निर्णय ले लिया जाएगा. अनिसाबाद गेालंबर के पास रैंप बनने की भी संभावना है जिससे एम्स की ओर से आने वाले लोगों को गर्दनीबाग जाने में दिक्कत नहीं होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version