पटना वीमेंस कॉलेज में फ्रेशर्स डे के दूसरे दिन मास कॉम से अंजलि, डेटा साइंस से अद्वैता बनीं मिस फ्रेशर्स

पटना वीमेंस कॉलेज में तीन दिवसीय फ्रेशर्स डे का आयोजन किया जा रहा है.

By JUHI SMITA | July 29, 2025 6:22 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में तीन दिवसीय फ्रेशर्स डे का आयोजन किया जा रहा है. दूसरे दिन कार्यक्रम में कई विभागों ने सक्रिय रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. सांस्कृतिक समिति के सदस्यों में डॉ सिस्टर सेलिन क्रास्टा एसी, डॉ सिस्टर नेल्सा एसी, डॉ मंजुला सुशीला, डॉ विनिता प्रियदर्शी, डॉ प्रियंका, डॉ ज्योति चंद्रा, डॉ सुमित रंजन, डॉ ब्रह्मानंद, मनीषा प्रसाद, अमृता प्रकाश, एनाक्षी डे बिस्वास, अद्वितीय सिन्हा, राजीव रंजन, कमलजीत कौर, कोमल कुमारी, अनीशा सिंह और कृति रानी – के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विभागीय स्थानों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान, सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने मिस फ्रेशर्स 2025 का चयन किया, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित आत्मविश्वास, प्रतिभा और उत्साह को मापदंड बनाया गया. विभिन्न विभागों से चयनित मिस फ्रेशर्स 2025 इस प्रकार हैं : अंजलि सिंह (मास कम्युनिकेशन),अद्वैता सिंह (डेटा साइंस और एनालिटिक्स यूजी), प्रतिष्ठा (मनोविज्ञान यूजी), श्रुति कृति (भूगोल यूजी), श्रुति (कॉमर्स अकाउंटिंग और फाइनेंस), रोशनी (बॉटनी), श्रेया कुमारी (कॉमर्स प्रोफेशनल), अदिति कुमारी (सांख्यिकी यूजी),सौम्या वर्मा (विज्ञापन और विपणन प्रबंधन एएमएम), कृतिका सिंह (समाजशास्त्र यूजी), जैनेब खान (इतिहास यूजी).

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version