आइएएस संजीव हंस व ठेकेदार रिशु के खिलाफ एक और प्राथमिकी
आइएएस संजीव हंस व ठेकेदार रिशु के खिलाफ एक और प्राथमिकी
By Mithilesh kumar | May 2, 2025 7:23 PM
संवाददाता,पटनाआय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद आइएएस संजीव हंस की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की छापेमारी और जांच के बाद संजीव हंस और उनके सहयोगी रिशू रंजन सिन्हा उर्फ रिशु श्री के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई(एसवीयू) ने प्राथमिकी दर्ज की है. उनके खिलाफ एसवीयू की यह दूसरी प्राथमिकी है.इससे पहले इडी की अनुशंसा पर विशेष निगरानी में संजीव हंस समेत 13 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज की थी.
तारणी दास के घर इडी की छापेमारी के बाद सामने आया था रिशुश्री का नाम
रिशुश्री, संजीव हंस के लिए लेनदेन में मध्यस्थ की भूमिका निभाता था
इडी को अपनी जांच में यह प्रमाण मिले की रिशु रंजन सिन्हा उर्फ रिशुश्री, संजीव हंस के लिए कंपनियों के बीच होने वाले लेनदेन में मध्यस्थ की भूमिका निभाता था. जांच में पाया गया था कि रिशु श्री के करीब एक दर्जन अधिकारियों से नजदीकी संबंध हैं अधिकतर अधिकारी निर्माण कराने वाले विभाग में है तैनात हैं.कुछ दिन पहले इडी ने प्रमाण मिलने के बाद हंस और रिशु के खिलाफ मुकदमे की अनुशंसा गृह विभाग से की थी
महाधवक्ति कार्यालय की सहमति के बाद दर्ज हुआ एफआइआर
इडी की अनुशंसा के बाद सरकार ने महाधिवक्ता कार्यालय से इस संबंध में मंतव्य मांगा था.महाधिवक्ता कार्यालय की हरी झंडी मिलने के बाद एसवीयू ने संजीव हंस, रिशु श्री और अन्य के खिलाफ नई प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.