संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय (पीयू) के अंतर्गत स्वायत्त संस्थान पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र में दाखिले को लेकर आवेदन जारी है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. प्राचार्या सिस्टर एम रश्मि एसी ने कहा कि इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राएं यूजी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होंगी और इसी तरह, डिग्री परीक्षाओं में शामिल होने वाली छात्राएं कॉलेज में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगी. उन्होंने कहा कि एडमिशन संबंधित अध्ययन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा के बाद तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के आधार पर ही दिया जायेगा. इस बार नये सत्र से बीएससी ऑनर्स स्तर पर दो नये पाठ्यक्रम शुरू किये जा रहे हैं, जिनमें क्लिनिकल न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स, अर्थशास्त्र और इतिहास में दो पीजी पाठ्यक्रम शामिल हैं. कॉलेज अपने प्रत्येक स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी. एआइसीटीइ द्वारा अनुमोदित बीसीए और बीबीए पाठ्यक्रमों में ऑनर्स पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा 26 मई को आयोजित की जायेगी. भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र, गणित और सांख्यिकी में बीएससी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 27 मई को आयोजित की जायेगी. सभी बीए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 27 मई को आयोजित की जायेगा. बीकॉम पाठ्यक्रम में प्रवेश 30 मई को आयोजित होने वाले साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. कंप्यूटर एप्लीकेशन, विज्ञापन और विपणन प्रबंधन, फैशन डिजाइनिंग और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी. प्राचार्य ने बताया कि अन्य स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों और सामान्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश 30, 31 मई को आयोजित साक्षात्कार के आधार पर दिया जायेगा. विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रथम मेरिट लिस्ट 29 मई से 2 जून के बीच प्रकाशित की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें