Home बिहार पटना इंटर व मैट्रिक के अंकपत्र में सुधार के लिए जमा कर सकते हैं आवेदन

इंटर व मैट्रिक के अंकपत्र में सुधार के लिए जमा कर सकते हैं आवेदन

0
इंटर व मैट्रिक के अंकपत्र में सुधार के लिए जमा कर सकते हैं आवेदन

संवाददाता, पटना इंटर व मैट्रिक वार्षिक व कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा 2024 में सम्मिलित परीक्षार्थियों के अंकपत्र और मूल प्रमाणपत्र में त्रुटि है, तो सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि वर्ष 2024 की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का अंकपत्र व मूल प्रमाणपत्र जारी किया जा चुका है. अगर इसमें कोई त्रुटि हो तो सुधार करने के लिए प्रमंडलीय क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन साक्ष्य के साथ जमा कर सकते हैं. आवेदन के लिए अंक पत्र, मूल प्रमाणपत्र में लघु, दीर्घ त्रुटि सुधार या संशोधन के लिए संगत साक्ष्य की स्वसत्यापित छायाप्रति व प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी के माध्यम से शपथपत्र की मूल प्रति के साथ अपना आवेदन शिक्षण संस्थान के प्रधान से आवेदन को अग्रसारित करायेंगे. इसके बाद स्टूडेंट्स निर्धारित शुल्क व साक्ष्य के साथ समिति के प्रमंडलीय क्षेत्रीय कार्यालय में संबंधित काउंटर पर जमा करेंगे व प्राप्ति रसीद लेंगे. इसके बाद प्रमंडलीय क्षेत्रीय कार्यालय के उप सचिव डीएमएस के माध्यम से अविलंब संशोधन के बाद अंक या प्रमाणपत्र निर्गत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version