पीपीयू में एडमिशन के लिए अब 28 अप्रैल से करें आवेदन

आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होने वाली थी, लेकिन विश्वविद्यालय के पोर्टल पर तकनीकी समस्या आने की वजह से आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी

By ANURAG PRADHAN | April 25, 2025 9:09 PM
feature

संवाददाता, पटना

पीपीयू में स्पोर्ट्स कमेटी गठित

पीपीयू में नयी स्पोर्ट्स कमेटी गठित की गयी है. इसके अध्यक्ष कुलपति होंगे. वहीं, स्पोर्ट्स प्रभारी प्रो मनोज कुमार को बनाया गया है. इनके अलावा इस कमेटी में कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य प्रो इंद्रजीत राय, जेडी वीमेंस कॉलेज कॉलेज की प्राचार्या, इतिहास विभाग के अध्यक्ष अरविंद कुमार, अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो सलोनी कुमार और कुलसचिव प्रो एनके झा को सदस्य सचिव बनाया गया है. स्पोर्ट्स प्रभारी प्रो मनोज कुमार ने बताया कि जल्द ही स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी कर दिया जायेगा. कैलेंडर बनकर तैयार है. सभी कॉलेजों को अलग-अलग खेल प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सभी कॉलेज को इस बार शेड्यूल के अनुसार खेल कराना होगा. इसमें कोताही करने वाले कॉलेजों में विश्वविद्यालय स्तर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version