संवाददाता, पटना इग्नू ने जून 2025 में होने वाली टर्म-एंड परीक्षा (टीइइ) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल थी, लेकिन अब उम्मीदवार 28 अप्रैल तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जो भी छात्र अब तक आवेदन नहीं कर पाये हैं, उनके लिए यह एक और मौका है. वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. अगर कोई उम्मीदवार 28 अप्रैल की डेट मिस कर देता है तो चिंता की बात नहीं. इग्नू ने 29 अप्रैल से चार मई तक रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है, लेकिन इस दौरान 1100 रुपये की लेट फीस देनी होगी. इसके अलावा प्रत्येक थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 200 रुपये प्रति कोर्स के हिसाब से अलग से शुल्क देना होगा. इग्नू की जून टर्म-एंड परीक्षाएं दो से 11 जून के बीच आयोजित की जायेंगी. परीक्षा दो पालियों में होंगी, जिसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी.
संबंधित खबर
और खबरें