उत्तर बिहार के चार जिलों में 528 नये चापाकलों को स्वीकृति

पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर में जलस्तर में आयी गिरावट और संभावित पेयजल संकट को देखते हुए विभाग ने 528 नये चापाकलों की स्थापना की योजना को स्वीकृति प्रदान की है.

By RAKESH RANJAN | July 18, 2025 1:28 AM
an image

संवाददाता, पटना पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर में जलस्तर में आयी गिरावट और संभावित पेयजल संकट को देखते हुए विभाग ने 528 नये चापाकलों की स्थापना की योजना को स्वीकृति प्रदान की है. मंत्री ने कहा नये चापाकल केवल वैकल्पिक जल स्रोत के रूप में लगेंगे, ताकि नियमित जलापूर्ति योजनाओं में किसी तरह की बाधा की स्थिति में भी लोगों को निरंतर स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलती रहे. साथ ही विभाग द्वारा उन ग्रामीण क्षेत्रों की पहचान पहले ही कर ली गयी है, जहां भू-जल स्तर में आयी गिरावट के कारण मौजूदा जलापूर्ति व्यवस्था पर दबाव बढ़ा है. इस कारण वैकल्पिक स्रोत की आवश्यकता महसूस की जा रही है. योजना के अंतर्गत चिह्नित टोलों और बसावटों में प्राथमिकता के आधार पर चापाकलों की स्थापना की जायेगी . योजना पर 4,98,43,200 का खर्च होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version