पथ निर्माण विभाग की 13 योजनाओं की स्वीकृति, 11 जिलों को लाभ , कैबिनेट

पथ निर्माण विभाग के विभिन्न जिलों में सड़क और पुल परियोजनाओं के लिए 667 करोड़ रुपये की कैबिनेट ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.

By DURGESH KUMAR | July 9, 2025 12:58 AM
an image

संवाददाता,पटना पथ निर्माण विभाग के विभिन्न जिलों में सड़क और पुल परियोजनाओं के लिए 667 करोड़ रुपये की कैबिनेट ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इन योजनाओं के तहत करीब 110 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जायेगा. इन परियोजनाओं से न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी बल्कि कृषि, बाजार और सामाजिक जीवन को भी सीधा लाभ मिलेगा. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि ये योजनाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं. उन्होंने बताया कि कैबिनेट द्वारा समस्तीपुर जिले में मोहिउद्दीननगर (बलुआही) से चकला तक 6.80 किमी लंबे पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 32.36 करोड़, मधेपुरा प्रमंडल में चांदनी चौक (एनएच-107) से पस्तपार (एनएच-106) तक 10.813 किमी सड़क के विकास पर 37.69 करोड़, बेतिया प्रमंडल अंतर्गत बगहा से होकर गोइटी, मंझरिया, कथुलिया बाजार, विजयनगर और सेमरा बाजार होते हुए सेमरा तक 14 किमी लंबी सड़क और पुल का निर्माण के लिए 64.50 करोड़ की योजना स्वीकृत की है. इसी प्रकार गोपालगंज जिले में बरौली सुरवर मोड़ से नुतन मोड़ भाया कल्याणपुर तक 7.70 किमी पथ के चौड़ीकरण के लिए 35.56 करोड़, सहरसा में महुआ बाजार से ग्वालपारा भाया बलेथा, बसनही तक 9.103 किमी सड़क पर 39.44करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. नवादा जिले को दो बड़ी परियोजनाएं मिली हैं, जिनमें पहली है हिसुआ बाइपास निर्माण. यह बाइपास एनएच-82 पर बगोदर से एसएच-8 के उर्सा आहर होते हुए करमचक तक 2.90 किमी लंबा होगा। इसके निर्माण से गया, नवादा, सिकंदरा, जमुई और देवघर जाने वाले यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी. हिसुआ बाजार और चौक पर यातायात अत्यधिक भीड़भाड़ वाला है. इसके लिए 35.19 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है. दूसरी परियोजना के तहत नवादा के लेधा, कझिया, नाद, कूलना, कौशी, भुमई होते हुए अकबरपुर (एसएच-103) तक 13.70 किमी सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 69.70करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. शाहाबाद पथ प्रमंडल अंतर्गत आरा जिले के कुरमुरी से बंधवा तक 8.890 किमी लंबी सड़क को भी 33.53करोड़, मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के भदुआर घाट और झंझारपुर प्रखंड के खैरा घाट के बीच कमला बलान नदी पर पुल और पहुंच पथ के निर्माण के लिए 154.12करोड़, मोतिहारी जिले में माधोपुर-बहुरूपिया से दुबौलिया चौक (एनएच-727) तक सात किमी सड़क का चौड़ीकरण 31.70करोड़, दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड स्थित कपछाही से दाईंग भाया अम्मपट्टी, दशरथपट्टी, गैघट्टी, सतघरा और दरगाहा तक पांच किमी सड़क के लिए 39.60करोड़, पूर्वी चंपारण के ढाका पथ प्रमंडल अंतर्गत चकिया (एनएच-27) से मधुबन तक 10.20 किमी सड़क का उन्नयन 38.57करोड़ की स्वीकृति दी गयी. पूर्णिया-कटिहार पुराने संरेखन वाले एनएच-131ए के दलन चौक से मनिहार मोड़ होते हुए कुशवाहा चौक तक कुल 14 किमी पथ को 55.66 करोड़ की लागत से चौड़ा और मजबूत किया जायेगा. मंत्री ने बताया कि इन सभी परियोजनाओं को मिलाकर कुल 110.106 किमी सड़कें और एक प्रमुख पुल का निर्माण किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version