पटना का आसमान हुआ धुआं-धुआं, कई जिलों की हवा हुई दोगुनी जहरीली, इन बातों का रखें ध्यान
AQI in Bihar: पटना में कई जगहों का एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, जो कि स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. अस्थमा के रोगियों को छोड़ दे, स्वस्थ्य लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याओं हो रही है.
By Ashish Jha | November 1, 2024 9:37 AM
AQI in Bihar : पटना. पटना समेत पूरे बिहार में दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई. इस आतिशबाजी की वजह से बिहार की हवा काफी दूषित हो गई है. बिहार में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. पटना में कई जगहों का एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्तर पर पहुंच गया है, जो कि स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. अस्थमा के रोगियों को छोड़ दे, स्वस्थ्य लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याओं हो रही है. आतिशबाजी की वजह से दीपावली के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स उछाल आया है.
देर शाम से ही हवा होनेलगी जहरीली
दिवाली की रात हुई आतिशबाजी का असर शुक्रवार की सुबह भी देखने को मिला. कल शाम से ही राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता हुआ नजर आया. राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहा और तारामंडल के क्षेत्र में शाम को ही एयर क्वालिटी इंडेक्स 170 के पार हो चुका था. वहीं पटना के राजा बाजार में भी रात 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 165 तक पहुंच गया. स्केल वायु गुणवत्ता स्तरों को चार क्लास में बांटता है.
प्रदूषण से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर अपने मुंह और नाक को अच्छे से ढंक लें या मास्क लगा कर निकलें. आंखों की एलर्जी से बचने के लिए आंखों पर चश्मा लगाकर निकलें. ज्यादा प्रदूषण में घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें. वहीं, घर के बच्चे और बुजुर्गों को बाहर निकलने से रोके. ऐसे में पार्क में खेलने जाने वाले बच्चों को घर पर ही इनडोर गेम्स खेलने को कहें.
डॉक्टर का कहना है कि राजधानी पटना में वायु प्रदूषित हो गई है. खासकर अस्थमा और सांस के बीमारी वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे लोगों को फिलहाल मास्क लगाकर ही बाहर निकलना चाहिए साथ ही वायु प्रदूषण के स्तर ज्यादा बढ़ने से लोगों को आंख में भी जलन होता है. लोगों को जब भी ऐसा अनुभव हो लोग बाहर से घर आने पर पानी से आंख को धोएं काफी फायदा होगा राहत मिलेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.