Arjun Ram Meghwal: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा- गरीबी रेखा से बाहर निकले 25 करोड़ लोग
Arjun Ram Meghwal: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को बताई.
By Rani | June 10, 2025 5:42 PM
Arjun Ram Meghwal: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को बताई. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने योजनाओं के स्किल और स्केल में सुधार किया है. मंत्री ने कहा कि पहले भी योजनाएं थीं, लेकिन मोदी जी के आने के बाद योजनाओं का क्रियान्वयन तेज हुआ है. गरीबों के कल्याण पर जोर दिया गया है. आंकड़े बताते हैं कि 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं, जो कि सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का परिणाम है.
योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी
केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले किसी योजना को पूरा करने में 15 साल से ज्यादा समय लगता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शिलान्यास करते हैं और परियोजना का उद्घाटन भी करते हैं. भारत में एयरपोर्ट की संख्या पहले 74 थी, लेकिन अब ये संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो चुकी है. अब गरीब लोग भी एयरप्लेन में यात्रा करने लगे हैं. यह बदलाव मोदी जी के नेतृत्व का ही परिणाम है.
अर्जुन राम मेघवाल ने यह भी कहा कि जीएसटी काउंसिल जैसे संस्थाओं की स्थापना और नीति आयोग का गठन भी मोदी सरकार के तहत हुआ, जिसे उन्होंने एक क्रांतिकारी कदम बताया. पीएम मोदी ने अब तक 100 से ज्यादा नीतियां बनाई हैं. 370 जैसे बड़े फैसले लिए हैं, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब आर्थिक स्तर पर चौथे स्थान पर पहुंच चुका है, जो मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की सफलता को दर्शाता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.