दानापुर. मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम की गुप्त सूचना पर एसटीएफ के सहयोग से मधुबनी के खजौली रेलवे स्टेशन से दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से एक देसी कारबाइन, दो देसी पिस्टल, 69 गोली, 5 मैगजीन, तीन मोबाइल व दो बाइक बरामद की है. गिरफ्तार मोहम्मद हुसैन नारवां खजौली व राजीव सिंह बेहटा खजौली निवासी है. गिरफ्तार तस्कर अवैध तरीके से भरी मात्रा में हथियार व कारतूस की सप्लाइ करते थे. तस्कर पिछले 6 महीने से मिलिट्री इंटेलिजेंस के राडार पर थे. एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से एक देशी कार्बाइन, दो 7.65 एमएम देशी पिस्टल, पंद्रह 9 एमएम कारतूस, तैंतालीस 7.65 एमएम कारतूस, ग्यारह .315 बोर कारतूस, पांच मैगजीन, तीन मोबाइल व दो बाइक बरामद हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें