संवाददाता, पटनादुनिया भर के क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रेमियों के बीच लोकप्रिय अ क्लू अ डे क्वॉड के अप्रैल संस्करण का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया. चार संस्करण एसीएडी, एसीएडी प्लस, एसीएडी सीनियर और एसीएडी ग्लोबल में बड़ी तादाद में प्रतिभागी अपनी शब्दावली, लैटरल थिंकिंग और समस्या-समाधान क्षमताओं के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. अप्रैल माह में एसीएडी और एसीएडी सीनियर में जहां नये चेहरों ने लीडरबोर्ड पर जगह बनायी है, वहीं एसीएडी ग्लोबल में इस बार भी पलड़ा भारतीय खिलाड़ियों का भारी रहा.
संबंधित खबर
और खबरें