Arrah Station Video: बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम को एक सिरफिरे ने पिता और पुत्री की हत्या कर दी. गोलियों की गूंज से आरा स्टेशन दहल गया. जबतक लोग कुछ समझ पाते प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 के बीच फुटओवरब्रिज पर दो लाशें गिर चुकी थी. मृतक नवादा थाना क्षेत्र के 55 वर्षीय अनिल कुमार अपनी बेटी जिया उर्फ आयुषी (18 वर्ष) है. वहीं दोनों की हत्या करने वाले सिरफिरे 29 वर्षीय अमन ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया. तीनों की लाशें एक जगह पर पड़ी रही. रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया.
संबंधित खबर
और खबरें