बिहार में चलती ट्रेन से यात्री को फेंक रहे बदमाश, टारगेट पर महिलाएं! आरा में भी हुई भागलपुर जैसी घटना

Bihar News: बिहार में चलती ट्रेन में बदमाशों का आतंक बढ़ गया है. महिला यात्रियों को ये टारगेट बना रहे हैं. आरा रेलवे स्टेशन पर एक युवती का मोबाइल छीनकर बदमाश भागने लगे. विरोध करने पर उसे ट्रेन से धकेल दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 5, 2025 8:14 AM
an image

बिहार में चलती ट्रेन में बदमाशों का आतंक बढ़ गया है. ये अपराधी अब इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि चलती ट्रेन से भी यात्रियों को बाहर फेंकने से नहीं कतराते.ऐसे घटनाएं लगातार सामने आ रही है. कुछ दिनों पहले भागलपुर जिले के सबौर रेलवे स्टेशन पर पर्स छीनकर भाग रहे बदमाशों ने एक युवती को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी थी. अब आरा रेलवे स्टेशन पर एक युवती का मोबाइल छीनने के बाद बदमाशों ने उसे ट्रेन से बाहर धकेल दिया.

आरा स्टेशन पर युवती को ट्रेन से फेंका

दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर यह घटना रविवार को हुई. सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवसी कामेश्वर सिंह की 25 वर्षीय बेटी तनु कुमारी का मोबाइल फोन बदमाशों ने छीन लिया और उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. वो गंभीर रूप से जख्मी है.

ALSO READ: जम्मू-कश्मीर हादसे में बिहार के जवान सुजीत भी हुए शहीद, रामबन में गहरी खाई में गिरी थी सेना की गाड़ी

क्या है पूरा मामला?

तनु कुमारी ने बताया कि वो रविवार की सुबह पीरो स्टेशन से ट्रेन में सवार हुई थी. दवा लेने के लिए आरा जा रही थी. जब ट्रेन आरा स्टेशन पर हल्की धीमी हुई तो कुछ बदमाश उसका मोबाइल छीनकर भागने लगे. जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चलती ट्रेन से धकेल दिया. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे सिर में अधिक चोट लगी है. वहीं पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुटी है.

भागलपुर के सबौर स्टेशन पर हो चुकी है घटना, युवती की गयी थी जान

इससे पहले मालदा डिवीजन के भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड के सबौर स्टेशन पर भी ऐसी घटना हुई थी. बीते 21 अप्रैल को कामख्या-गया एक्सप्रेस में एक युवती से लूटपाट की गयी और विरोध करने पर उसे ट्रेन से धकेल दिया गया था. स्टेशन पर ही युवती तड़पती रही थी और इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था. युवती खगड़िया जिले की निवासी थी जो अपने परिवार के साथ कामख्या गयी थी और वापस घर लौटने के दौरान ये घटना घटी थी. पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version