आरा में तनिष्क शोरूम लूटकर ‘हैप्पी होली’ कहकर भागे लुटेरे, शादी के लिए जेवर खरीदने के बहाने घुसे थे बदमाश
Tanishq Showroom Loot In Arrah: बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम लूटने आए बदमाश शादी के गहने खरीदने के बहाने आए थे. 25 मिनट में 25 करोड़ के गहने लूटे और आसानी से फरार हो गए.
By ThakurShaktilochan Sandilya | March 11, 2025 6:59 AM
Tanishq Showroom loot In Arrah: बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम में भीषण डकैती हुई है. सोमवार को आधा दर्जन बदमाशों ने शोरूम के अंदर 25 मिनट तक लूटपाट किया. दिनदहाड़े 25 करोड़ के गहने लेकर फरार हो गए. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई और दो बदमाशों को पुलिस को गोली लगी. इस लूट ने हर तरफ सनसनी फैला दी है. बदमाशों ने गार्ड व स्टाफ को गन प्वाइंट पर लिया और हथियार लहराकर अंदर सभी को डराते रहे. ग्राहक बनकर आए ये बदमाश लूटपाट के बाद हैप्पी होली कहकर चलते बने.
शोरूम खुलते ही घुसे बदमाश, दो फ्लोर पर की लूट
सोमवार को सुबह 10 बजे जब तनिष्क का शोरूम खुला तो 10 बजकर 15 मिनट पर सफाई शुरू हुई. इस बीच ठीक 10 बजकर 20 मिनट पर दो अपराधी शोरूम में घुस गए. शहर के सबसे व्यस्त शीशमहल चौक पर यह लूट हुई और किसी को बाहर भनक तक नहीं लगी. अपराधियों ने शोरूम के दो फ्लोर पर लूटपाट की.
कोई शादी के जेवर तो कोई सगाई की रिंग लेने के बहाने आए
शोरूम के मालिक आशुतोष कुमार बताते हैं कि करीब साढ़े दस बजे ये अपराधी शोरूम में घुसे थे. पहले दो अपराधी शादी में गहने खरीदने के नाम पर पहुंचे. उन्हें नीचे के फ्लोर पर स्टाफ ने बैठाया. उसके बाद दो अन्य अपराधी आए जो सगाई के लिए रिंग खरीदने के बहाने पहुंचे थे. दोनों को ऊपर के फ्लोर पर ले जाया गया. सबसे अंत में आए दो अपराधियों ने अचानक गार्ड समेत सभी स्टाफ पर हथियार तान दिया और कब्जे में ले लिया.
लूटपाट के बाद हैप्पी होली कहकर चले गए
शोरूम के मालिक ने बताया कि अपराधियों को पहले से पता था कि सोने और डायमंड के जेवर किस फ्लोर पर मिलते हैं. उसी आधार पर सभी अलग-अलग बहाना बनाकर दोनों फ्लोर पर पहुंचे थे. उनके पास तीन बड़े झोले और रस्सी थे. लूटपाट के बाद अपराधियों ने शोरूम के कर्मियों से कहा कि उनकी कोई दुश्मनी उन लोगों से नहीं है. होली की शुभकामना देकर हैप्पी होली कहकर बदमाश चले गए.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.