– लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा संवाददाता, पटना लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने वरीय विभागीय अधिकारियों के साथ मंगलवार को पटना स्थित कार्यालय में समीक्षा की. मंत्री ने बताया कि ””””””””हर खेत तक सिंचाई का पानी”””””””” कार्यक्रम के तहत 57 चेक डैम की योजना पूरी होने से प्रदेश में 14,284 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई क्षमता विकसित हुई है. साथ ही ””””””””जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत 1 लाख घनमीटर जल संचयन की सुविधा भी बहाल की गयी है. उन्होंने कहा कि गयाजी, जमुई, बांका, भोजपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण आदि जिलों में चेक डैम की 60 नयी योजनाएं भी शुरू की गयी हैं. इसका लाभ जल्द ही किसानों को मिलेगा. गयाजी जिले के मोहनपुर प्रखंड में “हर खेत तक सिंचाई का पानी ” कार्यक्रम के अंतर्गत बलियारी-गुडराहा आहर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने पर लगभग 344 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी. इसी जिले के किटौरीया सिंचाई आहर बिखमरेदा बांध का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने से 88 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई का लाभ मिलेगा. गयाजी के ही परैया प्रखंड में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत ढाब पोखर का जीर्णोद्धार पूर्ण हो चुका है. इससे लगभग 96 हैक्टर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा मिल रही है. गयाजी के ही डोभी प्रखंड में “हर खेत तक सिंचाई का पानी ” कार्यक्रम के अंतर्गत तिरियाही पोखर के जीर्णोद्धार से किसान लाभान्वित हो रहे हैं. जमुई व मुजफ्फरपुर में चेकडैम का हो रहा निर्माण श्री सुमन ने कहा कि जमुई जिले के चकाई प्रखंड में “हर खेत तक सिंचाई का पानी ” कार्यक्रम के अंतर्गत नैयाडीह आहर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर 60 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई क्षमता पुनर्स्थापित की गयी है. मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड में मोहना चेक-डैम का जीर्णोद्धार कार्य पूरा किया गया है. इससे लगभग 150 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा मिल रही है. भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड में कोथुआ आहर एवं स्लुईस गेट का जीर्णोद्धार पूरा होने से 270 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत लखौरा वीयर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इससे लगभग 450 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी. बांका जिले के चांदन प्रखंड में धरहरा उद्वह सिंचाई योजना का निर्माण काम भी जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें