दुल्हिनबाजार. पुलिस ने रानीतालाब थाना क्षेत्र के काब गांव में छापेमारी कर एक युवक को देसी कट्टा व तीन कारतूस के साथ बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पटना पश्चिमी सिटी एसपी कार्यालय की ओर से दी गयी है. जानकारी के अनुसार काब गांव निवासी उमेश सिंह के पुत्र मनीष कुमार उर्फ मनीष काव्य ने अपने कुछ दोस्तों के साथ एक गीत गाया था. इस दौरान वे और उसके दोस्तों ने हथियार का प्रदर्शन किया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. जिसके आधार पर काब गांव के ही मनीष कुमार उर्फ मनीष काव्य, अंशु कुमार उर्फ दिव्यांशु, सूरज कुमार, वरुण सिंह, सरदारजी, बैजलपुर गांव निवासी रत्नेश कुमार व निसरपुरा गांव निवासी जितेन्द्र सिंह की पहचान की गयी थी. मनीष काव्य के खिलाफ अवैध हथियार रखने की गुप्त सूचना पुलिस को मिल रही थी. जिसके सत्यापन के लिए पुलिस टीम द्वारा काब गांव स्थित मनीष कुमार उर्फ मनीष काब्य के घर व दालान में छापेमारी की गयी. इस दौरान मनीष के दालान में रखे एक झोले से एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुई. वही पुलिस ने मनीष काव्य उर्फ मनीष कुमार को गिरफ्तार कर थाने लायी.
संबंधित खबर
और खबरें