संवाददाता, पटना शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने राेकाे-टाेकाे अभियान चलाया और वीर कुंवर सिंह चौक के पास दाे बदमाशाें आदित्य कुमार और भानू प्रत्युष राज उर्फ मानस काे गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के पास से दो देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद किये गये हैं. ये दाेनाें हथियार के बल पर किसी को लूटने जा रहे थे. भानूप्रताप बक्सर के भलुआ का रहने वाला है. लेकिन वह फिलहाल दीघा-आशियाना राेड में रहता है. जबकि आदित्य राजीवनगर के जयप्रकाशनगर का रहने वाला है. बताया जाता है कि शास्त्रीनगर थाने की पुलिस बुधवार की देर रात रोको-टोको अभियान के तहत चेकिंग कर रही थी. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष अमर कुमार अपनी टीम के साथ थे. इतने में ही दाेनाें बदमाश वहां पहुंचे और पुलिस को देख कर भागने लगे. लेकिन पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया और तलाशी ली तो पिस्तौल बरामद कर लिया गया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. सचिवालय एसडीपीओ टू साकेत कुमार ने बताया कि दोनों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों राहगीर को लूटने जा रहे थे. भानू प्रत्युष राज मार्च माह में शास्त्रीनगर थाना से चाेरी के आराेप में जेल जा चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें