बिहार के एक प्रशिक्षु दारोगा की बहन की बेरहमी से हत्या पटना में पिछले दिनों कर दी गयी. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुर मोहल्ले में किराये के कमरे में रहने वाली छात्रा संजना कुमारी की हत्या उसी के बचपन के दोस्त सूरज ने की है. पुलिस ने आरोपित सूरज को वैशाली जिले के हाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
बचपन से थी दोस्ती, संजना की शादी तय होने से नाराज था सूरज
सिटी एसपी ने बताया कि सूरज छठी क्लास से ही संजना का दोस्त था. दोनों एक साथ पढ़ाई करते थे. उन्होंने बताया कि सूरज शादीशुदा है और संजना की शादी अगले साल होने वाली थी. इस बीच वे कई बार मिलते रहे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. हत्या से पहले दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई थी. सूरज की शादी इसी साल मार्च महीने में हो गयी थी. उसके बाद संजना ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था. जिससे सूरज बौखलाया हुआ था.
ALSO READ: पटना में आधी रात को घर से बच्चे की चोरी, पुलिस गाड़ी दिखी तो कब्रिस्तान में मासूम को छोड़कर भागा चोर
पहले कैंची से गोदकर मारा, फिर गैस के सहारे लगा दी आग
सूरज गुरुवार की दोपहर संजना के कमरे में आया. उसने कमरे में रखी कैंची से पहले संजना के गले व अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जब उसकी मौत हो गयी, तो सिलिंडर उसके कमरे में लेकर आया. पाइप काटकर उससे गैस लीक किया और संजना को आग लगाकर उसने सबूत मिटाने की कोशिश की.
बचपन से थी दोनों की दोस्ती
आरोपित मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के संकरा थाने के बाली बुजुर्ग का रहने वाला है. वहीं, संजना सकरा थाना क्षेत्र की ही सबहा गांव के किसान मिथिलेश सिंह की इकलौती बेटी थी. दोनों बचपन से ही एक दूसरे के दोस्त थे.
क्या हत्या से पहले शारीरिक संबंध बनाए? होगी जांच
संजना आनंदपुरी में सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी राजेश्वर प्रसाद के मकान में किराये पर रहती थी. उसकी हत्या गुरुवार की दोपहर एक से तीन बजे के बीच की गयी. लेकिन, पुलिस को जानकारी रात करीब 10 बजे मिली, जब दाई घर पहुंची. सेंट्रल एसपी ने बताया कि इस बिंदु पर भी जांच होगी कि हत्या से पहले उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया गया था कि नहीं.