Arvind Kejriwal: यमुना के पानी में जहर मिलाने वाले बयान के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार को निशाना साधा. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को “देश की राजनीति का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा” करार दिया. संजय झा ने कहा, “हमने देश की राजनीति में इतना बड़ा फर्जीवाड़ा नहीं देखा, जो व्यक्ति जेल जाता है और इस्तीफा नहीं देता है. बिहार में आप देखेंगे कि कोई अगर जेल गया तो उसने तुरंत इस्तीफा दिया. केजरीवाल अब यमुना को लेकर बयान दे रहे हैं. हम अपने राज्य से आते हैं, बिहार से आते हैं और जब कोई बिहार के बारे में बुरा बोलता है तो हमें दुख होता है और हम उसका विरोध करते हैं. सोचते हैं कि कैसे वे बोल रहे हैं? केजरीवाल हरियाणा से आते हैं और हरियाणा पर आरोप लगा रहे हैं. यह उनकी हताशा दिखा रहा है. दिल्ली की जनता ने ठान लिया है कि दिल्ली में एनडीए की सरकार बनानी है.”
संबंधित खबर
और खबरें