तिरंगा पगड़ी पहन ओवैसी बोले, वक्त पाकिस्तान को समझाने का नहीं, माकूल जवाब देने का है

Asaduddin Owaisi ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 बेकसूर लोगों को उनके बच्चे एवं पत्नियों के आंखों के सामने गोली मारकर बेदर्दी से कत्ल कर दिया. इनमें ऐसे भी लोग शामिल थे जिनकी छह दिन पहले शादी हुई थी.

By RajeshKumar Ojha | May 4, 2025 9:15 PM

Asaduddin Owaisi एआइएमआइएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अब वक्त पाकिस्तान को समझाने का नहीं, माकूल जवाब देने का है. कब तक पाकिस्तानी दहशतगर्दों के हाथों अपनी बहन-बेटियों को बेवा होते देखेंगे. पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति नफरत एवं गुस्से का माहौल है.

हम देश की हुकूमत से मांग करते हैं कि एक मजबूत एवं ठोस कार्रवाई कर इसके जिम्मेवारों को सख्त सजा दे. हमारी पार्टी भारत सरकार को पूरा समर्थन देगी. वह रविवार को ढाका उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आतंकवाद के खिलाफ ओवैसी का जिहाद कार्यक्रम के तहत आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

देश कब तक सहता व देखता रहेगा

उन्होंने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 बेकसूर लोगों को उनके बच्चे एवं पत्नियों के आंखों के सामने गोली मारकर बेदर्दी से कत्ल कर दिया. इनमें ऐसे भी लोग शामिल थे जिनकी छह दिन पहले शादी हुई थी. 26/11 की घटना हो या फिर कोई और आतंकी घटना, देश कब तक सहता व देखता रहेगा. देश में अभी गम और तकलीफ का माहौल है. ऐसे समय में जो लोग नफरत व जहर फैला रहे हैं. देश उन्हें माफ नहीं करेगा. सांसद ने पहलगाम हमले में मारे गए सभी लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग की.

उन्होंने वक्फ कानून को काला कानून बताते हुए केंद्र सरकार की निंदा की. कहा कि केंद्र सरकार ने मुसलमानों से नफरत की बुनियाद पर यह काला कानून लाया है. इस कानून से हमारी मजिस्द, कब्रिस्तान, इदगाह, मजार, खानकाह, धार्मिक शैक्षणिक संस्थानों को हमसे छीन लिया जाएगा.

इस कानून से मुसलमानों को कोई फायदा नहीं. जब तक यह कानून वापस न हो, इसका पुरजोर विरोध करना है.  कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि 15 वर्ष के लालू यादव व 20 वर्ष के नीतीश कुमार के शासन काल में ये गरीबों तुम्हें क्या हासिल हुआ. तुम्हारे वोट से उनके महल आबाद हुए.

उन्होंने मंच से बिहार चुनाव में ढाका से अपनी पार्टी की तरफ से राणा रंजीत सिंह को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. जनसभा को विधायक अख्तरूल इमान, माजिद हुसैन, पार्टी प्रवक्ता आदिल हसन आजाद, राणा रंजीत सिंह ने संबोधित किया. संचालन डॉ मो शमीमुल हक ने किया.

ये भी पढ़ें.. Transfer Posting: महिला शिक्षकों का इस दिन से शुरू होगा ट्रांसफर, जानें पहले किनका निकलेगा पोस्टिंग ऑर्डर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version