Patna News: पटना में महिला डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सुरभि को मारी 7 गोलियां
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में एक महिला डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
By Paritosh Shahi | March 22, 2025 8:00 PM
Patna News: पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर सुरभि राज की गोली मारकर हत्या होने से सनसनी फैल गई. यह घटना पटना के धानकी मोड़ के पास घटित हुई. मौके पर अगमकुंआ पुलिस पहुंची है. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतिका की पहचान सुरभि राज के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने सुरभि को सात गोलियां मारी है. पुलिस ने मौके से 6 खोखे बरामद किया है. घटना की जांच के लिए पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं.
क्या बोले पुलिस अधिकारी
इस मामले पर सीडीपीओ अतुलेश झा ने कहा, “अगमकुआं थाना को दिन में 3:30 सूचना मिली कि एशिया हॉस्पिटल की संचालिका को गोली मार दी गई है. जब घटना की सत्यापन के लिए थाना टीम वहां पहुंची तो उनको बताया गया कि जब कुछ स्टाफ संचालिका के कमरे में गए तो उन्होंने उनको वहां अचेत अवस्था में खून में लथपथ पाया. इसके बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया. यहां मल्टीप्ल गन शॉट होने की पुष्टि हुई. वहां से फिर उनको एम्स भेजा गया. अभी शाम में उनकी मृत्यु की खबर आई है. थाना टीम वहां सभी एंगल से जांच कर रही है.”
तुरंत गिरफ्तारी की मांग
डॉक्टर की हत्या के बाद से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और अन्य चिकित्सक संगठनों में काफी रोस है. सभी ने इस हत्या की उच्च स्तरीय जांच और अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.